Nojoto: Largest Storytelling Platform

#travelogue :- आज मैं बहुत लम्बी यात्रा कर अपने

#travelogue :- 

आज मैं बहुत लम्बी यात्रा कर अपने घर वापिस आ रहा हूँ । मेरी ये लम्बी यात्रा कैसे गई , कितने बाधाएं आई , और गई । आप सभी को अपनी छोटी से छोटी बाधाओं , रुकावटों से अवगत करता हूँ । 

तो आइये चलतें है मेरी आज की नई स्टोरी की तरफ :-

बात कुछ साल पुरानी है,  यही कुछ पांच - छः साल । मैं अकेले देश भर्मन को निकला था । ना कुछ रुपये , ना कोई सुविधा । बस पैदल यात्रा । चले जा रहा हूँ , बस चले जा रहा हूँ । रास्ते में बहुत सी बाधाएं आई और आकर जाती रही । पढ़ाव दर पढ़ाव चलना बस चलते जाना । सबसे पहले मैंने दक्षिण की यात्रा से शुरु किया । पुराने शास्त्रों में मैने पढ़ा है । जब कभी लम्बी यात्रा पर निकलो सबसे पहले दक्षिण उपरांत पश्चिम की यात्रा करो । मैंने भी ऐसे ही किया । मैं सनातन संस्कृति से बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ हूँ । अपने जीवन की ये मेरी पहली यात्रा है । और दक्षिण की यात्रा करते हुवे जब मैं दक्षिण दिशा की यात्रा को आगे बढ़ रहा था । वहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया । लोग अपने देश में रहकर अपने देश के ही दूसरे राज्यों पर उँगलियाँ उठाते है । पर जैसा की मैंने देखा ऐसा कुछ भी नहीं है । हाँ कुछ एक आध परसन ऐसे लोग मिल भी गये तो क्या हुआ । ऐसे एक आध परसन लोग यहाँ भी तो रहते हैं । और कहाँ नहीं रहते , बताओ जरा ? 

मैंने अपनी इस यात्रा के दौरान बहुत सारे उतार - चढ़ाव देखें । और बहुत कुछ सिखा भी । यकीन मानिये , यदि आपने अपनी जिंदगी में थोड़े से भी उतार - चढ़ाव को नहीं देखा या अनुभव किया । जिंदगी काटना उतना ही मुश्किल हो जायेगा ।

❤️🙏❤️🙏❤️🙏

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #travelogue #Nojoto  #Story #Hindi #viral #Trending #India #Nojotohindi #today #Future