Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस गली से हम कुछ गुज़रे क्या.. कि वो इशारा कर बैठे

उस गली से हम कुछ गुज़रे क्या..
कि वो इशारा कर बैठे।
दिल शिरफिरा समझा कहां..
हम दिल को आवारा कर बैठे।।

कुछ ज़ख्म पुराने सूखे थे,
कुछ में तो नमी अभी भी थी।
परवाह न की मुस्तकबिल की,
और हम कि इश्क दोबारा कर बैठे।।

kavivansh.ink

©Vansh Thakur 
  #kavivansh.ink