Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के कोने से सदाएँ आ रही हैं ज़िन्दगी में लौटकर व

दिल के कोने से सदाएँ आ रही हैं
ज़िन्दगी में लौटकर वफ़ाएँ आ रही हैं

दश्त-ए-दिल में कलियाँ खिल रही हैं
मुद्दतों बाद मुहब्बत की हवाएँ आ रही हैं

मिज़ाज शहर का आज बदला बदला सा है
उस ओर से सावन की घटाएँ आ रही हैं

निकहत जो फैली थी हर ओर कहाँ गुम है
बहार से पहले ही खिजाएँ आ रही हैं

ये कैसा 'सफ़र' ज़ीस्त का फ़िर हो गया है
हर मोड़ पर अब बस जाफ़ाएँ आ रही हैं निकहत- महक
जाफ़ाएँ- violence, injustice

♥️ Challenge-567 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
दिल के कोने से सदाएँ आ रही हैं
ज़िन्दगी में लौटकर वफ़ाएँ आ रही हैं

दश्त-ए-दिल में कलियाँ खिल रही हैं
मुद्दतों बाद मुहब्बत की हवाएँ आ रही हैं

मिज़ाज शहर का आज बदला बदला सा है
उस ओर से सावन की घटाएँ आ रही हैं

निकहत जो फैली थी हर ओर कहाँ गुम है
बहार से पहले ही खिजाएँ आ रही हैं

ये कैसा 'सफ़र' ज़ीस्त का फ़िर हो गया है
हर मोड़ पर अब बस जाफ़ाएँ आ रही हैं निकहत- महक
जाफ़ाएँ- violence, injustice

♥️ Challenge-567 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

निकहत- महक जाफ़ाएँ- violence, injustice ♥️ Challenge-567 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #दिलकेकोनेसे #KKC567