Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इस तारों भरी रात में आराम नहीं, दिल तड़फ रह

White इस तारों भरी रात में  आराम नहीं,
दिल तड़फ रहा उनको चैन नहीं।
अकेले में अब तो रहा न जाए,
बार बार तेरी याद सताए।
नजरें राह तुम्हारी देख रही,
तुम्हारी एक झलक पाने को अंखियां तरस रही।
तन रातभर करवटें बदलता रहता है,
दिल कुछ और मन कुछ और कहता है।
ये कमसिन जवानी बीत न जाए,
दिल मेरा धड़कता ही जाए।
ये बल खाती अदाएं,
ये काली काली घटाएं।
दिल की बात किसे बताएं,
आंखों में निंदिया न आए।

©Shishpal Chauhan
  #ये जिंदगी

#ये जिंदगी #कविता

135 Views