उच्च अधिकारियों के स्तर पर बैठें लोग जो अलग अलग IAS, IPS या अलग अलग परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके जनता की सेवाओं में उच्च स्तर पर बैठें हुए लोग , जो कि जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं अच्छा लगता हैं ऐसे कुछ लोगों से मिलके जो समझते भी हैं और देश हित मे लगे भी हुए और उनकी अपनी भी कुछ मजबूरियां होंतीं हैं उनको भी बखूबी वो बयां और उसमे ही खूबसूरती से भारतीय संविधान को बहुत अच्छे से कार्य निर्वाहन भी करते हैं अच्छा लगता हैं जब आप देखें कि देश और प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा हैं और हां (75वीं आजादी का अमृत महोत्सव बहुत सुंदरता से निखर रहा हैं वाकई मेरा देश बदल रहा हैं )— % & #cinemagraph #neerajwrites #azadikaamritmahatsav #deshbadalrahahai #chattisgarh