Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना बड़ा पेट है तुम्हारा ? जो तुम सारी शर्म-लाज ख

कितना बड़ा पेट है तुम्हारा ?
जो तुम सारी शर्म-लाज खा गए !
सच्चाई के अल्फाज  खा गए !
अपनी आत्मा की आवाज भी खा गए !
अक्सर सुनता हूँ मैं 
लोग झूठी कसमें खाते हैं
मगर तुम तो महाकाय हो ! 
सबसे बड़े भूखे !
कुम्भकरण की मानिंद ! 
तुम तो जंगल भी खा गए ,
पहाड़ भी निगल गए !
बेसहारों के गाँव भी खा गए !
गरीबों के पाँव भी खा गए ! 
उनको तपन से निजात देने वाली छाँव भी खा गए
अब और क्या-क्या खाओगे ! 
मत भूख बढ़ाओ इतनी
इसे थोडा कम कर दो !
अरे खाना ही है तो गरीबों के गम खा जाओ !
मुसीबतजदा लोगों की मुसीबतें खा जाओ !
देश के भ्रष्ट्राचार को निगल जाओ !
मंहगाई को खा जाओ !
लेकिन याद रखना 
कुछ चीजें इस दुनियां के लिये बहुत अहम् हैं 
बिना उनके ये धरती ख़त्म हो जायेगी
इसलिये कभी प्यार को मत खाना !
दोस्ती को मत निगलना !
विश्वाश को मत तोडना !

           यशपाल सिंह "बादल"

©Yashpal singh badal पेटू

#gaon
कितना बड़ा पेट है तुम्हारा ?
जो तुम सारी शर्म-लाज खा गए !
सच्चाई के अल्फाज  खा गए !
अपनी आत्मा की आवाज भी खा गए !
अक्सर सुनता हूँ मैं 
लोग झूठी कसमें खाते हैं
मगर तुम तो महाकाय हो ! 
सबसे बड़े भूखे !
कुम्भकरण की मानिंद ! 
तुम तो जंगल भी खा गए ,
पहाड़ भी निगल गए !
बेसहारों के गाँव भी खा गए !
गरीबों के पाँव भी खा गए ! 
उनको तपन से निजात देने वाली छाँव भी खा गए
अब और क्या-क्या खाओगे ! 
मत भूख बढ़ाओ इतनी
इसे थोडा कम कर दो !
अरे खाना ही है तो गरीबों के गम खा जाओ !
मुसीबतजदा लोगों की मुसीबतें खा जाओ !
देश के भ्रष्ट्राचार को निगल जाओ !
मंहगाई को खा जाओ !
लेकिन याद रखना 
कुछ चीजें इस दुनियां के लिये बहुत अहम् हैं 
बिना उनके ये धरती ख़त्म हो जायेगी
इसलिये कभी प्यार को मत खाना !
दोस्ती को मत निगलना !
विश्वाश को मत तोडना !

           यशपाल सिंह "बादल"

©Yashpal singh badal पेटू

#gaon