Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे अदाओं के बाण ना चलाया करो, डी पी में मुड़ मुड़

ऐसे अदाओं के बाण ना चलाया करो,
डी पी में मुड़ मुड़ कर ना दिखाया करो,
माना लाल रंग प्यार की निशानी है,
पर इसे पहनकर बार बार ना आया करो
बड़ी मुश्किल से संभाला है इस पत्थर दिल को,
तुम अपनी अदाओं से इसे यू ना पिघलाया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो..
ये निगाहें हमे घायल करती है,
उस पर अपनी ये जुल्फे ना लहराया करो,
यू तो लोग कहते है हम दीवाने है आपके,
उस पर आप हमे देखकर यू ना मुस्कुराया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो।
लोग छेड़ते है हमे आपके नाम से,
मना कर भी से उन्हें,
पर आप हम देखकर यू ना शरमाया करो,
तुम्हे देखकर दिल मचलने लगता है,
पास आकर इसकी धड़कने यू ना बढ़ाया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो।
                 श्रीशुभम #hindi #love #poetry #forever
ऐसे अदाओं के बाण ना चलाया करो,
डी पी में मुड़ मुड़ कर ना दिखाया करो,
माना लाल रंग प्यार की निशानी है,
पर इसे पहनकर बार बार ना आया करो
बड़ी मुश्किल से संभाला है इस पत्थर दिल को,
तुम अपनी अदाओं से इसे यू ना पिघलाया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो..
ये निगाहें हमे घायल करती है,
उस पर अपनी ये जुल्फे ना लहराया करो,
यू तो लोग कहते है हम दीवाने है आपके,
उस पर आप हमे देखकर यू ना मुस्कुराया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो।
लोग छेड़ते है हमे आपके नाम से,
मना कर भी से उन्हें,
पर आप हम देखकर यू ना शरमाया करो,
तुम्हे देखकर दिल मचलने लगता है,
पास आकर इसकी धड़कने यू ना बढ़ाया करो,
अपनी अदाओं के बाण यू ना चलाया करो।
                 श्रीशुभम #hindi #love #poetry #forever
shubhampal9525

Shubham Pal

New Creator