Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब धुंधला गया है छोड़ दो मेरे हाल पे मुझे चंद घड़ी

सब धुंधला गया है छोड़ दो मेरे हाल पे मुझे
चंद घड़ी भर अपने होने का एहसास दिला के 
मुझे यूं अपने बनके संभालो ना

नफरत है बनावटी रिश्तों से मुझे 
रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर
मुझे इक बार हंसा के यूं जिंदगी भर रुलाओ ना

बड़ा कीमती है हर इक पल तुम्हारा
क्या फर्क पड़ता है होने दो जो होता है हाल मेरा
मुझ जैसे पे अपना कीमती हर इक पल यूं गंवाओ ना

आज टूटी हूं फिर से समेट जोड़ लूंगी खुद को मैं
 तुमने वही किया जो विधि का विधान था
तो खुद को दोषी मान मन ही मन पछताओ ना

©नीति.......
  #बस #जाओ #ना