Find the Best जाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआ भी जाओ जिंदगी कम है lyrics, 'भाड़ में जाओ शायरी', अब मान भी जाओ शायरी, आंखों में बस जाओ प्रार्थना, आंखों में बस जाओ,
नीति.......
सब धुंधला गया है छोड़ दो मेरे हाल पे मुझे चंद घड़ी भर अपने होने का एहसास दिला के मुझे यूं अपने बनके संभालो ना नफरत है बनावटी रिश्तों से मुझे रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर मुझे इक बार हंसा के यूं जिंदगी भर रुलाओ ना बड़ा कीमती है हर इक पल तुम्हारा क्या फर्क पड़ता है होने दो जो होता है हाल मेरा मुझ जैसे पे अपना कीमती हर इक पल यूं गंवाओ ना आज टूटी हूं फिर से समेट जोड़ लूंगी खुद को मैं तुमने वही किया जो विधि का विधान था तो खुद को दोषी मान मन ही मन पछताओ ना ©नीति....... #बस #जाओ #ना
Deepti Garg
अभी ना जाओ सनम की रात अभी बाकी है। हमारी मुलाकात की बात अभी बाकी है।। जो करनी थी तुमसे जी भर के गुफ्तगू। सनम वो मुलाकात की रात अभी बाकी है।। तू कह कर गया था, तेरे ख्वाबों में आऊंगा। तुम ना आए कभी वो ख़्वाब अभी बाकी है।। अभी ना जाओ सनम की रात अभी बाकी है। वो बरसों पहले की मुलाकात अभी आधी है। वो लबों के पन्नों पर तुम्हारी प्यार की बरसात अभी बाकी है,अभी ना जाओ साथी की प्यार अभी बाकी है।। ©Deepti Garg #rosepetal #रात #मुलाकात #अभी #ना #जाओ #सनम
Shubham Bhardwaj
कुछ वक्त ठहर जाओ तो बात बने। बात इतनी सी है कि जिंदगी का सवाल है।। ©Shubham Bhardwaj #Aansu #कुछ #वक्त #ठहर #जाओ #तो #बात #बने #जिंदगी
Shubham Bhardwaj
फूल की मानिंद, जिंदगी में आ जाओ। खुद तो महकते हो,मुझको भी महका जाओ।। ©Shubham Bhardwaj #Gulaab #फूल #की #मानिंद #जिंदगी #में #आ #जाओ #खुद #महको
Shubham Bhardwaj
साथ निभाना है तो हमसफ़र बन जाओ। बेखबर जिंदगी है,जिंदगी की खबर बन जाओ।। तन्हा जिंदगी में,तेरे बिना सकून मिलता नही है। एक अंधियारी जिंदगी की,तुम नजर बन जाओ।। ©Shubham Bhardwaj #सा #निभाना #तो #हम #सफर #बन #जाओ #अंधियारी #जिंदगी
Shubham Bhardwaj
तुम मिल जाओ तो मौसम सुहाना हो जायेगा। जिंदगी का,जिंदगी में आना-जाना हो जायेगा।। ©Shubham Bhardwaj #तुम #मिल #जाओ #मौसम #सुहाना #होगा
gopesh dubey
#जाओ गहरे दरिया से पूँछना मेरी तैराकी का हुनर अब हर बात को तो जुबां से बताया जा नहीं सकता !
read morePandit Ji
हल्की हल्की बूंदों की पहली बरसात हो, वो गीली मिट्टी से आने वाली खुशबू भी साथ हो, सुबह सुबह चिड़ियों की मधुर चहचहाहट हो, फिर किसी अपने की पास होने की आहट हो, फिर ऐसे मे तुम आ जाओ-तुम आ जाओ
read more