Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ हूँ मैं अबला। आओ मैं तुम्हे सुनाऊँ एक औरत की

हाँ हूँ मैं अबला।

आओ मैं तुम्हे सुनाऊँ एक औरत की कहानी, जिसके साथ दुनिया ने हमेशा की है बेईमानी।

हूँ मैं गुड़िया, हूँ मैं चिड़ियाँ ,हूँ मैं बिटियां, तो हूँ कभी मैं लक्ष्मी।
अब इतना भी ना डराओ की, मैं डरना भूल जाऊ।
अब इतना भी ना दबाओ की , मैं लड़ना सिख जाऊ। 
हाँ हूँ मैं अबला, पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ।

हूँ मैं प्रेमिका, हूँ मैं हमसफर, हूँ मैं देवी ,तो कभी मैं दुर्गा।
अब इतना भी ना दिल दुखाओ की, मैं प्यार करना भूल जाऊँ।
अब इतना भी न रुलाओ की , मैं पलट वार करना सीख जाऊँ। 
हाँ हूँ मैं अबला, पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ।

हूँ मैं नारी , हूँ मैं प्यारी, हूँ मैं तुलसी , तो हूँ कभी मैं सबला।
अब इतना भी न बंदी बनाओ की , मैं पिंजरा तोर उड़ना सिख जाऊँ।
हाँ हूँ मैं अबला , पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ। story of every women #firstpoetry #maiablaa #womanempowerment #reality #storyofeverywoman #nojotopoetry #life #love #me
हाँ हूँ मैं अबला।

आओ मैं तुम्हे सुनाऊँ एक औरत की कहानी, जिसके साथ दुनिया ने हमेशा की है बेईमानी।

हूँ मैं गुड़िया, हूँ मैं चिड़ियाँ ,हूँ मैं बिटियां, तो हूँ कभी मैं लक्ष्मी।
अब इतना भी ना डराओ की, मैं डरना भूल जाऊ।
अब इतना भी ना दबाओ की , मैं लड़ना सिख जाऊ। 
हाँ हूँ मैं अबला, पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ।

हूँ मैं प्रेमिका, हूँ मैं हमसफर, हूँ मैं देवी ,तो कभी मैं दुर्गा।
अब इतना भी ना दिल दुखाओ की, मैं प्यार करना भूल जाऊँ।
अब इतना भी न रुलाओ की , मैं पलट वार करना सीख जाऊँ। 
हाँ हूँ मैं अबला, पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ।

हूँ मैं नारी , हूँ मैं प्यारी, हूँ मैं तुलसी , तो हूँ कभी मैं सबला।
अब इतना भी न बंदी बनाओ की , मैं पिंजरा तोर उड़ना सिख जाऊँ।
हाँ हूँ मैं अबला , पर मैं भी जरा आगे बढ़ना सिख जाऊँ। story of every women #firstpoetry #maiablaa #womanempowerment #reality #storyofeverywoman #nojotopoetry #life #love #me