आज जब मैं शिवनाथ नदी और खारुन नदी के संगम पर महादेव सोमनाथ शिव जी मंदिर के अद्भुत दर्शन के लिए गया ये शिव मंदिर बेहद प्राचीन हैं और बहुत ही अद्भुत हैं साथ ही में सरकारों और प्रशासन के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा हैं मदिंर सूंदर साफ सुथरे और निखर रहे हैं अच्छा लगता हैं और वहाँ रंग रोगन का कार्य किया जा रहा हैं और नवीन सुविधाओं के देखते हुए अच्छा लगता हैं और हां गांव में घूमते हुए बहुत कुछ देखने को सीखने को मिलता हैं नदी में हमें बेहद अच्छे नाविक जी मिले और उनका प्रेम और नदी के बारे में ज्ञान भी प्राप्त हुआ लोकल टूरिज्म को बढ़ावा तथा जिनकी आजीविका उसके आसपास पलती पोषती हैं देखकर बहुत अच्छा लगता हैं— % & #neerajwrites सोमनाथ शिव मंदिर , छत्तीसगढ़ ,धरसींवा , #tripdodo #personalisedtravel😊🙏