Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे अधूरे अल्फाजों का जवाब बन जाऊँ, अगर तू मान ले

तेरे अधूरे अल्फाजों का जवाब बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
जिन सवालों के जवाब तुम दर-ब-दर ढूंढते हो,
उन सवालों का जवाब हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे दर्द में हमदर्द हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मै तेरी तनहा रातों में मुस्कान की वज़ह हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे वजूद का हिस्सा बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे ख्वाबों की एक मीठी याद बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ #अधूरे_अल्फ़ाज़ #अधूरेजज्बात
तेरे अधूरे अल्फाजों का जवाब बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
जिन सवालों के जवाब तुम दर-ब-दर ढूंढते हो,
उन सवालों का जवाब हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे दर्द में हमदर्द हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मै तेरी तनहा रातों में मुस्कान की वज़ह हो जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे वजूद का हिस्सा बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ।
मैं तेरे ख्वाबों की एक मीठी याद बन जाऊँ,
अगर तू मान ले तो तेरा हमसफर हो जाऊँ #अधूरे_अल्फ़ाज़ #अधूरेजज्बात