Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी आप बहुत याद आते हों धुंधले से पल हैं बस मे

कभी कभी आप बहुत याद आते हों
धुंधले से पल हैं बस मेरे पास
आप इतनी जल्दी चले गए हमारी
ज़िंदगी से कि
बहुत से पल अधूरे ही रह गए
बहुत से एहसास थे जो महसूस करने
थे हमें
वो भी पूरे नहीं हों पाए
बहुत याद आते हों जब देखते हैं
किसी को अपने पिता के साथ enjoy
करते हुए
जब देखते हैं पिता को अपने बच्चों कि
परवाह करते हुए
बहुत याद आते हों कभी कभी
जब मां कि आंखों में बहुत से
सवाल होते हैं
जब वो कुछ अनकही बातें किसी से
बोल नहीं पाती हैं
बहुत याद आते हों आप कभी कभी
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #longdrive #Missing #nojatohindi #Nojoto #nojotohindi #Feel