Nojoto: Largest Storytelling Platform

#NationalYouthDay एक आदर्श युवा की पहचान उसके चरित

#NationalYouthDay एक आदर्श युवा की पहचान उसके चरित्र से होता है उसके काम से होता है पर फिर भी लोग इंसान के व्यक्तित्व की तुलना उसके घर वालों के दिये हुए संस्कारों से करते है बचपन से बुरा कोई भी इंसान नही होता, बुरा बनाते है उसे उसकी ग़लत संगति, बुरी परिस्थितिया, हमारा समाज, आज हमारा देश धर्म के मसलों में उलझा हुआ है मंदिर बनेगा या मस्ज़िद जिसमे से अधिकांशतः युवा वर्ग है अरे क्या मंदिर औऱ क्या मस्ज़िद क्या भगवान क्या मोला, जब सब अपने आप पर इंसान होने पर गर्व करते है सबका मालिक एक कि बात कहा करते है तो क्यों धर्म के नाम पर लड़ना, आज तुम मंदिर में हाथ जोड़ लेना, कल मे मस्ज़िद में अपना सर् झुका दूंगा आज तुम नारियल लेकर आना, कल में चादर लेकर आऊँगा इंसान ने अपने साथ- साथ जानवरों को, पंछियों को, रंगों को, अपनी इंसानियत को, यहाँ तक भगवान को भी बाट दिया है ये वही युवा है जो अपने घर वालो को अच्छे से रहने की बात बोलकर सड़कों पर दूसरे परिवारों के लोगो पर गुस्सा दिखाते है ये वही युवा है जो रक्षाबंधन में अपनी बहन से राखी बंधवाकर उसकी समाज से रक्षा करने की बात बोलकर सड़को पर दूसरे की बहु बेटियों पर अपनी नज़र रखते है ये वही युवा है जो कभी अपने माता-पिता से उन्होंने खाना खाया की नही बात पूछने से हिचकिचाता है और वही मेरे बाबू ने खाना खाया की बात बहुत सहज ही बोल जाता है यही युवा फिर बेरोजगारों सा जीवन व्यतीत करता है औऱ रोज़गार ना मिलने पर मोदी सरकार को दोसी ठहराता है अरे तो क्या अब मोदी जी तुम्हारे घर आकर बोले, उठो बेटा तुमने इस जिंदगी में बहुत अच्छा काम किया है एक बहुत ही सुंदर सरकारी नोकरी तुम्हारा इंतेज़ार कर रही है अरे युवा तो वो होता है जो अपने जिम्मेदारियों को समझता है अपने बुरे वक्त का सामना कर अपना भविष्य सुंदर बनाता है । #National_Youth_Day समझने वाली बात है।।।🙏🙄❤️
#NationalYouthDay एक आदर्श युवा की पहचान उसके चरित्र से होता है उसके काम से होता है पर फिर भी लोग इंसान के व्यक्तित्व की तुलना उसके घर वालों के दिये हुए संस्कारों से करते है बचपन से बुरा कोई भी इंसान नही होता, बुरा बनाते है उसे उसकी ग़लत संगति, बुरी परिस्थितिया, हमारा समाज, आज हमारा देश धर्म के मसलों में उलझा हुआ है मंदिर बनेगा या मस्ज़िद जिसमे से अधिकांशतः युवा वर्ग है अरे क्या मंदिर औऱ क्या मस्ज़िद क्या भगवान क्या मोला, जब सब अपने आप पर इंसान होने पर गर्व करते है सबका मालिक एक कि बात कहा करते है तो क्यों धर्म के नाम पर लड़ना, आज तुम मंदिर में हाथ जोड़ लेना, कल मे मस्ज़िद में अपना सर् झुका दूंगा आज तुम नारियल लेकर आना, कल में चादर लेकर आऊँगा इंसान ने अपने साथ- साथ जानवरों को, पंछियों को, रंगों को, अपनी इंसानियत को, यहाँ तक भगवान को भी बाट दिया है ये वही युवा है जो अपने घर वालो को अच्छे से रहने की बात बोलकर सड़कों पर दूसरे परिवारों के लोगो पर गुस्सा दिखाते है ये वही युवा है जो रक्षाबंधन में अपनी बहन से राखी बंधवाकर उसकी समाज से रक्षा करने की बात बोलकर सड़को पर दूसरे की बहु बेटियों पर अपनी नज़र रखते है ये वही युवा है जो कभी अपने माता-पिता से उन्होंने खाना खाया की नही बात पूछने से हिचकिचाता है और वही मेरे बाबू ने खाना खाया की बात बहुत सहज ही बोल जाता है यही युवा फिर बेरोजगारों सा जीवन व्यतीत करता है औऱ रोज़गार ना मिलने पर मोदी सरकार को दोसी ठहराता है अरे तो क्या अब मोदी जी तुम्हारे घर आकर बोले, उठो बेटा तुमने इस जिंदगी में बहुत अच्छा काम किया है एक बहुत ही सुंदर सरकारी नोकरी तुम्हारा इंतेज़ार कर रही है अरे युवा तो वो होता है जो अपने जिम्मेदारियों को समझता है अपने बुरे वक्त का सामना कर अपना भविष्य सुंदर बनाता है । #National_Youth_Day समझने वाली बात है।।।🙏🙄❤️

#National_Youth_Day समझने वाली बात है।।।🙏🙄❤️ #nationalyouthday