Nojoto: Largest Storytelling Platform

1222 1222 1222 1222 संजो रख्खे हैं जो सपन

1222    1222    1222    1222
संजो रख्खे हैं जो सपने  उन्हें बतला नहीं सकता
कलेजा चीरकर अपना तुम्हे दिखला नहीं सकता

तुझे  चाहा  तुझे  पूजा   तेरी  ही  बन्दगी  की  है
किसी भी और के आगे ये सर झुका नहीं सकता

यूँ  मिलती है  मसर्रत जो तुम्हे  ये दिल दुखाने में
कभी में दिलकिसी का ऐसे तो दुखा नहीं सकता

बसी है  मेरे साँसों में महक  कुछ  इस कदर तेरी
छुपाना  चाहूं भी  तो मैं  कभी छुपा  नहीं सकता

न होना तुम खफा हम से कभी भी ऐ मेरे हमदम
जुदा होके में तुमसे  ज़िन्दगी महका नहीं सकता

करूँ  मैं  कैसे  तुमसे  झूठे  वादे  हम सफर  मेरे
जमी पर चाँद  तारे तोड़  कर  में ला नहीं सकता
           ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
16/1/2017

©laxman dawani #alone #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
1222    1222    1222    1222
संजो रख्खे हैं जो सपने  उन्हें बतला नहीं सकता
कलेजा चीरकर अपना तुम्हे दिखला नहीं सकता

तुझे  चाहा  तुझे  पूजा   तेरी  ही  बन्दगी  की  है
किसी भी और के आगे ये सर झुका नहीं सकता

यूँ  मिलती है  मसर्रत जो तुम्हे  ये दिल दुखाने में
कभी में दिलकिसी का ऐसे तो दुखा नहीं सकता

बसी है  मेरे साँसों में महक  कुछ  इस कदर तेरी
छुपाना  चाहूं भी  तो मैं  कभी छुपा  नहीं सकता

न होना तुम खफा हम से कभी भी ऐ मेरे हमदम
जुदा होके में तुमसे  ज़िन्दगी महका नहीं सकता

करूँ  मैं  कैसे  तुमसे  झूठे  वादे  हम सफर  मेरे
जमी पर चाँद  तारे तोड़  कर  में ला नहीं सकता
           ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
16/1/2017

©laxman dawani #alone #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon90