Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार करते हो तो फिर इतना क्यूं डरते हो, कह दो जो

प्यार करते हो तो फिर इतना क्यूं डरते हो,
कह दो जो बात हैं दिल में,
टेडी बीयर लाये हो,
बोलो कहा छुपाए हो,
दिल की बात को जाहिर करो,
यू घुट घुट कर ना जीते जी मरो,
प्यार करते हो तो फिर इतना क्यूं डरते हो,
हर बार नए रूप में निखरते हो,
पर तुम सच बताने से कितना डरते हो,
मेरे आते ही नज़रे झुका लेते हो,
मुझ से प्यार है किसी और से कहते हो,
सच में यार तुम कितना डरते हो,।

©jyoti gurjar
  #टेडीडे
#Nojoto 
#वेलेंटाइन_डे