Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बात किया करो कुछ उसकी सुना करो कुछ अपनी कहा क

तुम बात किया करो
कुछ उसकी सुना करो 
कुछ अपनी कहा करो

वो ढलते वक्त लाली लिए क्यों रहता है
ये सब सवाल जवाब उससे किया करो

तुम्हें सुकून देगा 
उसे देर तलक कहीं ढलते देखना 
तुम भी मिट्टी डालो बीते वक्त पर 
मेरी जां अपने आज में जीया करो

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  मुस्कुराते सूरज से बातें किया करो...

#ढलता_सूरज 
#धूप 
#दिन 
#सांझ 
#शाम 
#आफताब

मुस्कुराते सूरज से बातें किया करो... #ढलता_सूरज #धूप #दिन #सांझ #शाम #आफताब #Poetry #Emotion #Feeling #SAD #लव

228 Views