Nojoto: Largest Storytelling Platform

White रक्षक की छत्र छाया में ही भक्षक पलता है l सत

White रक्षक की छत्र छाया में ही भक्षक पलता है l
सत्ता का कारोबार है ये, ऐसे ही चलता है ll

तुम चाहे कितना ही मान लो किसी को अपना,
जिसको जहां मौका मिलता है वहीं छलता है l

तुम नहीं करोगे तो सौ लोग तैयार बैठे है,
मत सोचो कि तुमसे ही सारा काम चलता है l

पेड़, झरने, हवा, चांद, सूरज यही सिखाते है,
जो देना जानता है वही फूलता फलता है l

देश से मतलब, ना ही देश के विकास से,
मुफ़्त की रेवड़ियों के नाम पर वोट डलता है l

समय और हालात कभी भी एक से नही रहते,
समझदार वही है जो वक्त के अनुसार ढलता है ll
----------------------
June 2024

©Dimple Kumar
  #रक्षक