Nojoto: Largest Storytelling Platform

#रफ़_कॉपी कोरे पन्नों से सजी ज़िल्द में चमक रही नए क

#रफ़_कॉपी
कोरे पन्नों से सजी
ज़िल्द में चमक रही
नए कक्षा के प्रवेश में
नए पाठ्यक्रम प्रारंभ में
रखी गई बड़े शौक से
उसके विद्यालय बस्ते में
फूट रहे थे लड्डू मन में
कैसा होगा नया दिन संग में
विज्ञान का ज्ञान मिलेगा
या समाज की सामाजिकता
गणित की गणना करूँगी
या भाषाओं की विविधता
मेरे कोरे पन्नों पर फैली 
स्याही काली व नीली
बात लगी मुझे कुछ अलबेली
हर विषयों की बनी मैं सहेली
रंगीन सजावट कर के उसने
मेरा जीवन क़फ़स कर दिया।
ऑल राउंडर बता कर उसने
मेरा नाम रफ़ रख दिया।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #रफ़_कॉपी