Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी सूरत पर जाऊं वारी-वारी, मुख पर मनोहर मुरली प्

तेरी सूरत पर जाऊं वारी-वारी,
मुख पर मनोहर मुरली प्यारी-प्यारी।
कानन कुण्डल तिलक शोभित,
तेरी अदा पर हुआ मैं मोहित।
सिर पर ताज और मोर पंख,
दुष्टों  को चेताने के लिए 
बजाया महाभारत में शंख।
ललाट पर तिलक 
देखकर मन हुआ मग्न,
तेरे नाम की लगी लगन।
सांवली सलोनी काया,
तेरा भेद किसी ने नहीं पाया।
गौओं के रखवाले,
वन-वन  घूमते  बन ग्वाले।
जिसने तुझे सच्चे दिल से पुकारा,
उसका बने तुम सहारा।
सुन बांसुरी की मधुर धुन,
सब हो जाते सुन।
तेरे राज में दूध और घी की नदियां बहती थी,
गोपियां शिकायत यशोदा मैया से करती थी।
तेरा क्या क्या गुणगान करूं,
बस तेरे नाम का ही सदा ध्यान धरूं।
सबका बेड़ा पार लगाने वाले 
मेरा भी उद्धार कर दो,
तेरे चरणों की धूल बनने दो।
हे मेरे प्राण नाथ,
बस विपदा में दो मेरा साथ।
बना रहे तेरा मेरे सिर पर हाथ,
कभी सपनों में आकर कर लो बात।

©Shishpal Chauhan
  #जय श्री कृष्णा

#जय श्री कृष्णा #भक्ति

126 Views