Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम होगी किसी शायर के लिए शेर और कोई लिखना चाहेगा

तुम होगी किसी शायर के लिए शेर 
और कोई लिखना चाहेगा गजल तुम पर 

किसी के लिए तुम जन्नत की हूर होगी 
तो कोई सुकून का आसियाँ कहेगा तुम्हें 

किसी को आँखें समंदर और होंठ गुलाबी लगेंगे 
तो कलम किसी की अटक जाएगी जुल्फों में तुम्हारी

मगर मै 

लिखूंगा तुम्हें एक अल्हड़ सी बातूनी लड़की 
जिसके मजाक में भी कई राज छुपे है 
जिसकी हँसी कुछ खास नहीं बस कुछ छुपाने की तरकीब है
जिसकी आँखों में ना जाने कितने अनकहे सवाल है 
जिसके बोलते लब खामोशी से ज्यादे शांत लगते हैँ 
तुम्हारे जिस्म की तारीफ़ करने वाले तमाम लोग होंगे 
मै बस झकूंगा रूह में और लिखूंगा कुछ छुपे अनकहे जज्बात तुम्हारे......।।

#खै

©Gopal
gopal3021601014905

Gopal

New Creator