Nojoto: Largest Storytelling Platform
swapnil3203
  • 29Stories
  • 85Followers
  • 251Love
    0Views

ek gumnam aashiq

शायरी ही अंदाज है मेरा।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

जब अपनो ने नही समझा मुझे,
तो, गैरो की क्या बात करे.

ये तन्हा रातें कटती नहीं, इसे 
जाम के सहारे कटते हैं,

हम शराब पीकर, तन्हाई से, 
दर्द अपना बाटते है..।

©swapnil #selflove
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

सुबह से शाम हो जाती है।
शाम से रात हो जाती है .
सोचता हू , तेरे दीदार बिना,
मुझे नींद क्यू नही, आती है..

©swapnil #Lifelight
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

वक्त के थपड़ मे, आवाज नही होती .
पर जब पड़ता है,

तब,
 चारो ओर गुंज सुनाई देती हैं..

©swapnil #Silent
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

Alone  बस वक्त की  हवाओ का असर है।
जो , किनारे छूट गए.

जिनसे थी उम्मीद कभी,
वो सहारे छूट गए,
अब देखना है, इन तूफानो से,
कैसे मेरी कश्ती टकराएगी,

लेहरो से लढ़ेगी या, 

डूब जाएगी..।

©swapnil
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

आज फुरसत से , क़िस्सा  ये 
बया किया है.

मेने  फरेबी यो पर  भरोसा अपना जाया किया है..।

©swapnil 💯

💯

0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

ए साकी मुझे ऐसा जाम पीला दे. 


के मेरे गम उसमे घुल जाए, 
उसके ख्वाब, उसकी यादे मेरे दिल से निकल जाए..

swapnil... #Hopeless
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

बड़े उसूलो के सौदागर है वो.
बात भी, तोल मोल कर करते है.

अपने फायदे के सिवा , 
काहा याद करते है.

जब भी बात करते है, 
बोहत कम बात करते है... 

लगता है, उपर से हमारे दिल की गहराई  नापते है..! 

swapnil... दिल के जस्बात
#Drops

दिल के जस्बात #Drops #शायरी

0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

ए दिले नादा तु फिर  गलती कर बैठा है। 
किसी और की अमानत, तु अपनी, मोहबत समझ
बैठा है।
                यु रात दिन  खोया है, तु जिसके खायल मे, 
वो खुद उलझ  बैठा है, अपने ही सवाल मे. 

            जिसकी याद मे ,जाम, तु होटों से लगा बैठा है।  
           उसे खबर ही नही , अपने दिल से बाजी  यहा तु खुद हार बैठा है। 
           


ऐ दिल तु फिर गलती कर बैठा है. .
swapnil. दिले नादान

दिले नादान #शायरी

0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

मेरी चाहत तुम्हे पाना नही। 

मेरी आरजु है, 
तुम्हारी सासो से होकर, 
दिल मे उतर जाना.. 

swapnil... #DesertWalk
0032306feb5a264397dbb411e51efde2

ek gumnam aashiq

मुझे हुस्न की ,कोई  नुमाइश  नही.

मेरे दिल को तो,रुह की ख्वाईश है.

बस  हद से ज्यादा सोचता हु, 
किसी शक्स को, जिसका अक्स  आइना भी, 
मुझ मे दिखता है, 

मेरा दिल क्यु मुझे इतना सताता है.. 


दिले नादान
Swapnil.. 💕 #FlutePlayer दिले नादान

#FlutePlayer दिले नादान #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile