Nojoto: Largest Storytelling Platform
cwamxharma6886
  • 971Stories
  • 86Followers
  • 9.0KLove
    2.8LacViews

Cwam Xharma

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं
तुम्हीं इश्क़ मेरा , दिल भी तुम्हीं हो
कहानी महोब्बत की तुम्ही पे लिखी हैं
आकर के बरसा हैं जब जब ये सावन
बूंदों में तस्वीर तुम्हारी दिखी हैं
खुमारी तुम्हारी छाई हैं ऐसी,
जिंदा तो हम हैं,तुम्ही से ज़िंदगी हैं
तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं...❤️
                           ✍️ ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

पूज कर पांव मुझको ना भगवन करो,
संग मेरे प्रेम से बस ये जीवन जिओ

हो निराशा या आशा हो पल कुछ कहीं
राह कांटो की हो संग संग चलती रहों 

पूज कर पांव मुझको ना भगवन करो...

हैं अभाव के घाव बहुत इस संसार में,
प्रेम छिड़कावो से घाव सब भरती रहों

पूज कर पांव मुझको ना भगवन करो...

हूं ना भगवान वरदान जो दे मैं सकूं
जो भी दे दूं वो स्वीकार करती चलो

पूज कर पांव मुझको ना भगवन करो...

ख्वाहिशें हैं बहुत, कोशिशें भी हैं कई
हार जाता हूं पर मेरी मजबूरी यहीं

हार को तुम मेरी जीत में गढ़ती रहों
संग मेरे प्रेम से बस ये जीवन जिओ

पूज कर पांव मुझको ना भगवन करो...

                              ✍️ ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

और फ़िर जो हुआ, प्यार वो बन गया
थाम कर हांथ मेरा वो खुदा बन गया
उसकी हथेली में लकीरें मेरी पूरी हुई
मेरी खुशियों का वो रास्ता बन गया...
और फ़िर जो हुआ, प्यार वो बन गया...
                             ✍️ ख़ुदरंग....✍️

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

इन आंखों के गलियारों में,
फिरते ख़्वाब मेरे आवारों से
दस्तक देती रहती सूरत तेरी हरपल 
मूंदते_खुलते पलखों के किवंडो पे...

इन आंखों के गलियारों में...

उठती उमंग मलंग सी कोई,
जैसी पवन फुलवारी के बागों में
चिड़ियों सा राग अलापा करती धड़कन
जैसे मंद राग झरनों और फव्वारों में...

इन आंखों के गलियारों में....

भीनी भीनी महक सी छाई रहती,
जैसी बसंती मौसम के गुलज़ारों से
आकर ऋतुएं करें बसेरा उसमें
जब जब पग रखें श्रंगारो में...

इन आंखों के गलियारों में...
     
                   ✍️ ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

दुनिया समझाने आई थी...... इक पागल को ,
यानी रंग आंखो का बतलाने आई थी काजल को
मदहोशी थी मदहोशी हैं मदहोशी में ही जो खोया हैं
जख्मों से डरवाने आई थी.... उस घायल को....

दुनिया समझाने आई थी.....इक पागल को....

पहले नूर को जिसने देखा.....मय में जाकर डूब गया
तारों में कैसी ज़ीनत, बतलाने आई थी उस कायल को
मौजी था मौजों में हैं मौजों में जो अपनी ही खोया हैं
गहराई से डरवाने आई थी ....उस सागर को....

दुनिया समझाने आई थी.....इक पागल को....

                                       ~ख़ुदरंग~

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

सावन तो बहुत होंगे पर हरियाली ना होगी,
फुस्स होंगे पटाखे सभी दिवाली ना होगी
वो शख़्स ससुराल का सुख जानेगा ही नहीं
जिसकी घरवाली तो होगी पर साली ना होगी

                         ✍️ पं.शिवम् शर्मा ख़ुदरंग ✍️
                                 रूरा कानपुर देहात

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

चंद तस्वीर से भला कैसे 
मैं प्रदर्शित प्रेम ये कर दूं,
मेरी तकदीर तुझसे हैं 
ख़ुद को तेरी पदधूल मैं कर दूं
मैं जो भी हूं जहां में आज 
तेरे आशीष की ही माया हैं
भला एक वॉट्सएप स्टेटस में कैसे 
तेरा स्थान तय कर दूं
हैं मेरे पांव ये कोमल 
की कांटो से मुझे तुमने सदा बचाया हैं
भला क्या जानू तपन धूप की कैसी,
रहा सर आंचल का साया हैं
मेरे खातिर सदा ही मां 
विपत्तियों से लड़ती आई हैं
ये दुनिया और दौलत बाद में सारी 
मेरा ईश्वर तो सिर्फ़ मेरी माई हैं
                   ✍️ पं.शिवम् शर्मा ख़ुदरंग✍️
                          रूरा कानपुर देहात

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

तुमको देखा हमने और बस इतना जाना,
होता प्रेम आगमन जिससे वो रस्ता माना

कोरा कोरा था जो पन्ना किस्मत का मेरी
तेरी मेंहदी के रंग का मैंने वो हक पहचाना

बे_नूर रहा जाने कब से आसमां दिल का, 
जिन झिलमिल तारो की रंगत से मेरा

तेरे घूंघट की उस अनोखी आभा पे मैंने
चांदनी का वो शुरूर हैं जाना...

तुमको देखा हमने और बस इतना जाना...

                ✍️ पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

बिछड़कर ख़ुद से ख़ुद को कभी तन्हा कर लिया,
फिर मांगी मोहब्बत रब से तो तेरा साथ मिल गया

मैंने तो बंद कर दिया था इस दिल की धड़कने सुनना
तेरे अहससो ने मचलकर इसे फिर से जिंदा कर दिया

तुम आए हो तो मेरे इस सूने जीवन में बहार आई हैं
वरना तो मेरे आंगन के फूलों ने महकना बंद कर दिया

वो सूना बिस्तर गीला लिहाफ़ और सिकुड़ा तकिया
बात पुरानी हैं, तेरे ख्वाबों ने मेरा बिस्तर ही बदल दिया

ऐ अमावस तुझे गुरुर था ना मेरा रंग छीन लेने का कभी
आ देख मेरे यार ने ख़ुदरंग को फिर से रंगो से भर दिया 

                          ✍️ पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग  ✍️
                         रूरा कानपुर देहात

©Cwam Xharma
006ee7d9afb278c8cb405392949d64f1

Cwam Xharma

उससे तमाम शिकायतें रुसवाई
नाराज़गी एक तरफ,

उसकी चाहत तड़फ इंतजार
सब एक तरफ,

मैं रूठ कर भी उससे उसे ही 
मनाता हूं यार,

उसके लिए इज्जत मोहब्बत
अकड़ सब एक तरफ...

           ✍️पं. शिवम् शर्मा..✍️

©Cwam Xharma #febkissday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile