Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshaysingh7390
  • 10Stories
  • 26Followers
  • 57Love
    0Views

Akshay Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

#OpenPoetry वो महारानी सुषमा थीं भारत को जिन पर नाज था।
आज कह चली वो अलविदा जिनका मूल धर्म स्वराज था। 
RIP🙏😔 #sushmaswaraj #ripsushma #foreignminister #ladyministet Amar chhetri Payal Singh Faguni Verma Parmjit Kaur Rajiv Kumar

#sushmaswaraj #ripsushma #foreignminister #ladyministet Amar chhetri Payal Singh Faguni Verma Parmjit Kaur Rajiv Kumar #OpenPoetry

00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

मेरे इश्क़ की कहानी भी अधूरे ख़्वाब की सी है
वो हुस्न के नज़रिए से अब भी शबाब की सी है,
उसे गुलाब देकर मज़ाक न बनाओ खूबसूरती का
जिसके चहरे की हँसी ही खिलते गुलाब की सी है।  #NojotoQuote #roseday #valentineday #love #mywriting #velantineweek #lovemonth #myquotes
00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

तेरी जुल्फों के साये में 

तेरी जुल्फों के साये में हम जीते मरते है
कभी सुबह कभी शाम ढलने पे पीते है।

तेरी जुदाई का एक लम्हा भी
लगता है सदियों से लम्बा रास्ता 
याद तड़पा जाती है तन्हा हमको
जब सोचता हुँ दर्द का दिल से है वास्ता 

चाहत भरी निगाहें तन्हा भर आती है जब
महफ़िल भी सुनी लगती है तुम नहीं होती हो तब,

निगाहें बेताब है देखने को कहाँ हो तुम
इस दर्द ए जुदाई में तड़प रहे है हम

अब इक पल की भी तन्हाई नहीं सही जाती है
दिल मचल रहा है धड़कने आवाज लगाती है,
लौट आओ न तुम अब जुदाई नहीं सही जाती है
तुम्हारी याद में सिमट जाते है बाकी जान है वो भी निकल जाती है। तेरी जुल्फों के साये में ।
#NOJOTOIIITM

तेरी जुल्फों के साये में । #NojotoIIITM

00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

आँखे 

क्या कुछ कहती क्या कुछ गाती 
दिल का हाल बताती आँखे।

पलकों के आँचल मैं खिलकर 
धीमे से मुस्काती आँखे।

कभी खुसी तो कभी गमों के मौसम में
रिम झिम सी बरसाती आँखे।

अपनों की पहचाना कराती,कभी किसी की हो जाती
होती वो कभी यही है,कभी कही खो जाती आँखे।

कभी कल को दिख्लाती ,कभी बीती यादों से मिलबातीं
देख किसी को मुस्काती ,भुला किसी को भर आती आँखे।

सबके दिल का भाती आँखे
याद तुम्हारी दिलाती आँखे,
तुम मैं ही खो जाती आँखे 
तुम्हे ये हर पल चाहती आँखे। आँखे ।
#nojoto #mywritings #aankhe #mypoems #nojotogwl #myghazal
00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

मेरे दिल की तमन्ना है ,तू सदा मुस्कुराये
मेरे लबों पे हमेशा ही ,तेरा नाम आए
गम तेरे साये को भी ,न कभी छू सके
    मेरी उम्र भी अब सारी ,तेरे नाम हो जाये। my writing my words my love.
#NOJOTOIIITM #mywriting#poetadda#myfellings

my writing my words my love. #NojotoIIITM #mywriting#poetadda#myfellings

00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

तुमसे ख्वाबों मै मुलाकात 
के ख़्वाब ने मेरे 
ख्वाबों को ख़्वाब में ही तोड़ दिया। khawaab
#IIITM #NOJOTO #khawaab #mulakat #nend
00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

मुस्कुरते रहो ।
कभी तो मुस्कुरा लिया करो 
बे वजह, बिन बात 
कुछ् पल बिता लिया करो 
अपनो के साथ।

माना ज़िन्दगी की दौड़ मै
हम सब भागने मै है लगे ,
दिन से शुरु रात पे खत्म 
एैसी परेशानियों मे है उल्झे।

कभी तो इस सावन वाली बरसात मै 
थोडा़ ही सही नादान होकर भीग लिया करो
दिल बेचैन या हों नम अॉंखें
छुपा के गम सारे तुम मुस्कुरा लिया करो ।

ज़िन्दगी यूॉं ही गुजरती जा रही है
रिस्ते- नाते और अपनो के बिना,
ए इंसान कागज के तुकडे़ कमाने में 
न जाने कितनी राते गुज़ारी सपनो के बिना।

कभी तो तुम व्क़्त निकाल लिया करो 
मॉं बाप के साथ बिताने कुछ लम्हो के लिए,
अपने लिये ना सही कभी तो यू ही बे वजह
मुस्कुरा लिया करो तुम अपनो के लिये ।

ये दुनियॉं रंगमंच है ,हम सब किरदारों का
यहॉं किसी की कहानी आधुरी नही ,
तुम जो चाहो तुम्हें मिले ये भी ज़रुरी नही
दोस्तों मुस्कुराते रहो ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नही।
by -akshay chauhan muskurate raho !
#nojotoIIITM

muskurate raho ! #NojotoIIITM

00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

हो काल गति से परे चिरंतन,
अभी यहाँ थे अभी यही हो।
कभी धरा पर कभी गगन में,
कभी कहाँ थे कभी कहीं हो।
तुम्हारी राधा को भान है तुम,
सकल चराचर में हो समाये।
बस एक मेरा है भाग्य मोहन,
कि जिसमें होकर भी तुम नहीं हो। #krishnajanmastmi
00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

हे भरातरत्न ,  हे युगपुरुष, हे लोकतंत्र के विधाता ,
हे सुचिता की पावन परिभाषा,
 हे सेवार राजनिति के कमल 
हिन्दूभुमि के अटल 
तुमको नमन है।
मौत से जंग ठानने वाले 
ना कभी तुम हार मानने वाले 
हे अनुराग के पुजारी
राष्ट्र के अटल बिहारी 
तुमको शत शत नमन है।
जिनके शब्दों में घुलता प्रेम था,
बानी से जिनके झुकता विपक्ष
हे राग के रघुराइ 
तपोभुमि गालव के वाजपेयी
तुमको नमन है।
शोक में डूबा जिनके जाने से ये वतन है,
हे युगपुरुष तुमको शत शत नमन है।
जग ये सारा बोल रहा है,
विश्व के जीवन पटल पे ये खबर हो,
हे अटल तुम अमर थे ,तुम अमर हो। #Rip#atalji #bharatratna#primeminister #poet  हे भरातरत्न , हे युगपुरुष, हे लोकतंत्र के विधाता ,
हे सुचिता की पावन परिभाषा,
हे सेवार राजनिति के कमल 
हिन्दूभुमि के अटल 
तुमको नमन है।
मौत से जंग ठानने वाले,
ना कभी तुम हार मानने वाले 
हे अनुराग के पुजारी,

#RIP#atalji #BharatRatna#PrimeMinister #Poet हे भरातरत्न , हे युगपुरुष, हे लोकतंत्र के विधाता , हे सुचिता की पावन परिभाषा, हे सेवार राजनिति के कमल हिन्दूभुमि के अटल तुमको नमन है। मौत से जंग ठानने वाले, ना कभी तुम हार मानने वाले हे अनुराग के पुजारी,

00a4b06f271d01bbfc55c9deaf6e5c8d

Akshay Singh

इस वर्ष हम आज़ादी के पावन पर्व पर 
ऐसा जस्न मनाएंगे ,🇮
हर भारतवासी की जुबा पे गंगा गंगा होगा 
हिमगिरी पे तिरंगा  फहराएंगे । 🇮 Independence Day Special #independence day #mera bharat #love india #my country #jai hind ..

Independence Day Special #Independence day #Mera bharat #Love india #my country #jai hind ..

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile