Nojoto: Largest Storytelling Platform
ss9344716597251
  • 379Stories
  • 34Followers
  • 3.5KLove
    1.5KViews

royal baisa

writer ✍️ @sakshi_rajpoot_2566

  • Popular
  • Latest
  • Video
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

दिल डरता है ,अब गलती बताने से ...
क्योंकि ,,लोग अब गलती सुधारने की बजाए ,
छोड़ना ज्यादा पसंद करते हैं...!!!
🥀❣️

©royal baisa #BookLife
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

नाम चाहें कोई भी हों , खुदा एक ही जहां में हैं
मेरा भी और तेरा भी
ख्वाब अलग अलग चाहें देखो ,मगर नीद तो एक सी है
मेरी भी और तेरी भी
पानी बहता हों या ठहरा हों , प्यास एक सी है अंदर
मेरी भी और तेरी भी
रंग काला हों या गोरा , खून बहता रगो में एक ही है
मुझमें भी और तुझमें भी
मोहब्बत के रंग हजार है , पर हाल_ए_दिल एक सा हैं
मेरा भी और तेरा भी ...
🌼🌼

©royal baisa #HeartBreak
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

क्यों धोखा देती हैं ये मौत सबको
क्यों एक पल में अपनों से जुदा कर देती है ..
😭😭

©royal baisa #lonely
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

गैरों के लिए तुमने मुझे छोड़ दिया ..
सालों के प्यार को तुमने एक पल में खतम कर दिया ,,
चार लोगों की चार बातें सुनीं और मुझसे कह दिया की ये रिश्ता खत्म ..
गैरों के लिए तुमने मुझे छोड़ दिया ..
जाना ही था तो पहले चले जाते , अब इतनी दूर आकार क्यों
छोड़ा मुझे ,,
अब मैं ये नहीं समझ पा रही , की में यहां जाऊ , या बहा जाऊ ,
की में तेरी बन जाऊ , या में उसकी बन जाऊ ,
ना जानें जिंदगी के किस मोड़ पर लाकर छोड़ा है तुमने ,,
गैरों की बातें सुनकर तुमने मुझे छोड़ दिया ..
जाना है तो जाओ , नहीं रोकूंगी तुम्हें ,
पर अब किसी को धोखा मत देना मेरी तरह ,,
मैंने तो सह लिया तेरे जानें का गम , पर शायद 
कोई और नहीं सह पाएगा ..
मुझे तो दर्द सहने की आदत है बचपन से , पर शायद 
किसी और को नही होगी ..
अब गैरों की बातों में आकर किसी और को मत छोड़ देना
मेरी तरह ,,
जैसे मुझे छोड़ दिया गैरों के लिए ...!!😔🥀

©royal baisa #SAD 

#DilKiAwaaz
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

दर्द 
सभी इंसानों को है .. मगर 
कोई दिखाता है .. तो ... कोई.. छुपाता हैं 
हमसफर 
सभी है मगर .. कोई साथ देता है ..
तो कोई .. छोड़ देता है 
प्यार 
सभी करते है .. मगर कोई दिल से करता है 
तो कोई .. दिमाग से करता है 
दोस्ती 
सभी करते है .. मगर कुछ लोग निभाते हैं
तो कुछ लोग आजमाते है 
रिश्ता 
कोई लोगों से होता है .. मगर कोई प्यार से निभाते हैं
तो कोई नीलाम करते हैं
एहसास 
सबको होता है .. मगर कोई महसूस करता है 
तो कोई दिल बहलाता है

©royal baisa #26/11
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

जब इंसान अंदर से टूट जाता है ,,
तब उसे नशा का सहारा लेना पड़ता हैं !!
🙃🙃

©royal baisa #SAD 

#smoke
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

जिसे तुम नशा कहते हों ,
वो आदत नहीं मेरी , मजबूरी है...!!

©royal baisa #SAD 

#smoke
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

तुझे चाहा भी तो दूर से 
पास कभी आ ना सकी

दिल की बात दबी रही दिल में
जुबा पर कभी में ला ना सकी

ये सुबह का मंजर तो देखो
कितना नशा है आज इसमें

चल रही हवाएं कितनी तेज
और में तुम्हे संदेशा भी न भिजवा सकी ।।

©royal baisa #rays
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

मिलने से पहले सोचा नही था 
की कुछ इस कदर से बिछड़ जाएंगे ,
की दोबारा मिलने की उम्मीद ही नहीं
रहेंगी .....😔🥀

©royal baisa #SAD 

#WinterFog
01df8f6d44b1f4d624557f17d2ba723e

royal baisa

आने में ज्यादा देर मत कर देना 
क्योंकि ऐसा न हो की जब तक आप आओ ,
और मैं चली जाऊं ...!!🥀

©royal baisa #river
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile