Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhsingh4371
  • 325Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Saurabh Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

कल एक ख्वाब देखा था, 
ख्वाब में तुम्हें अपने साथ देखा था।

हाथों में तुम्हारा हाथ था, 
ख्वाब में एक हक़ीक़त सा एहसास था।

आँखें बन्द मगर चेहरे पर मुस्कान थी, 
ख्वाब में भी तुम बेहद मेरे पास थी।

कल एक ख्वाब देखा था, 
ख्वाब में तुम्हें अपने साथ देखा था, 
ख्वाब में तुम्हें अपने साथ देखा था.....   #cinemagraph #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #love #life #yqlove
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

मैं और मेरी तन्हाई.. 
अक्सर एक दूसरे का सहारा बन जाते है।

हर रात एक दूसरे का साथ निभाते हैं, 
मिलकर अपने दिलों का दर्द सुनाते है।

मैं और मेरी तन्हाई.... #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #lifequotes #tanhai #alone
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

अक्सर हम ख्वाबों का साथ छोड़ जाते हैं, 
बस समझौतों के गले लग जाते हैं।

सुख को खोजते-खोजते,
दुःख में जाकर लिपट जाते हैं।

किसी को पाने की चाहत में, 
ना जाने क्यों खुद से ही बिछड़ जाते हैं? #yourquotebaba #yqdidi #yourquotedidi #yqbaba #lifequotes #yqlifefeelings #zindagi #alone
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

दिन भर गमों को छुपाया हैं, 
रातों को जमकर आशुँ बहाया है।
खो कर सारे आँशुओं को अपने, 
अक्सर चैन की नींद सो पाया हूँ। #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #life #lifequotes #yqlove
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

 मैं किसी अंजान से बातें कर रहा हूँ, 
उसके ख्वाबों को अपना बना रहा हूँ।

मगर अब वो अंजान नहीं लगता, 
बरसों की जान पहचान हो गयी बस कुछ दिनों में।

मैं कुछ भी कहने से पहले सोचता हूँ, 
वो बस कह देती और मैं मुस्कुरा देता।

मगर एक अजीब सा डर भी समाया हुआ है, 
शायद अतीत का कोई जख़्म वापस उभर आया है।

शायद फिर से सब वही हो, 
या इस बार सब सही हो.. किसे पता? 

हाँ, सब फिर से नया सा लग रहा है, 
फिर उम्मीद का दामन हाथ थाम रहा।

मैं किसी अंजान से बातें कर रहा हूँ, 
मगर अब वो अंजान नही लगता... #yourquotebaba #yourdidi #yqbaba #yqdidi #love #lovequotes #life
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

आज जो मुस्कुराया हूँ, 
ना जाने कितने गमों को छुपाया हूँ.. 

भीड़ में भी अक्सर, 
खुद को तन्हा ही पाया हूँ.. 

कितने बार लड़खड़ा कर, 
खुद को संभाल पाया हूँ.. 

खो दिया जब 'मैं' को, 
तब जाकर खुद को पाया हूँ। #yourquotebaba #yourquotedidi #yqdidi #yqbaba #life #lifequotes
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

'आख़िरी मुलाक़ात'

हम सबकी एक आख़िरी मुलाक़त होती है, 
बस एक बार आख़िरी बात होती है, 
किसी ना किसी से, 
वो कोई दोस्त हो सकता है, 
या दिल के करीब कोई बहुत खास.. 

मगर हमें पता नहीं होता उस आख़िरी मुलाकात के बारें में,
और ना ऐसा कभी सोचा होता हैं, 
बस एक मुलाक़ात होती हैं, 
जो आख़िरी मुलाक़ात बन जाती हैं.. 

और उस आख़िरी मुलाक़ात के बाद, 
कुछ अफ़सोस रह जाते हैं, 
या एक और आख़िरी मुलाक़ात की उम्मीद रह जाती हैं...

हम सबकी किसी से एक आख़िरी मुलाक़ात होती हैं । #yourquotedidi #yourquotebaba #yqbaba #yqdidi #lovequotes #last
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

जब भविष्य के ख़्वाब हैं, 
फ़िर अतीत का डर क्यों साथ है? 

हाथों में किसी का हाथ हैं, 
फ़िर वो यादें क्यों साथ है? 

आज चैट्स की भरमार हैं, 
फ़िर पुराने खत क्यों साथ है? 

अगर मैं खुश हूँ, 
फ़िर ये गम क्यों साथ है? 

जब हो चुकी है उनसे आख़िरी मुलाकात, 
फ़िर एक और आख़िरी मुलाकात की क्यों आस है? #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #love #lasttimewemet #brokensoul
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

कुछ इस कदर मिला हूँ तुझसे, 

बस किसी और से अब क्यों मिलना...  #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #yqlove #lovequotes
026aabb47a72b3862b994b779efaf525

Saurabh Singh

आजकल मैं खुद से ही बातें करता हूँ, 
और खुद को ही सुनता रह जाता हूँ.

खुद को कुछ बातें समझाता हूँ, 
और कुछ बातें खुद ही समझ जाता हूँ.

कभी खुद से रूठ जाता हूँ, 
फ़िर बड़े प्यार से खुद ही को मनाता हूँ.

सिर्फ़ खुद को हँसाता हूँ, 
वापस खुद को रुला जाता हूँ.

खुद के सँजोये सारे ख्वाबों को, 
खुद ही तोड़ जाता हूँ.

कभी खुद में ही एक भीड़ हो जाता हूँ,
कभी खुद का साथ छोड़ तन्हा रह जाता हूँ.

आजकल मैं खुद से ही बातें करता हूँ, 
और सिर्फ़ खुद से ही बातें करता रह जाता हूँ....  #yourquotedidi #yourquotebaba #yqdidi #yqbaba #alone_soul #aloneness
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile