Nojoto: Largest Storytelling Platform
sahilbharati5566
  • 16Stories
  • 104Followers
  • 95Love
    61Views

विद्रोही

ख़ामोश रहना मेरी आदत नहीं थीं , बस अब पसंद हैं ...!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

मैं कैसे कैसे गुजार रहा हूं यह रातें तेरी बातें सुनकर 
ऐसे तो नहीं गुजारा करता था रातें तेरी बातें सुनकर 
जो तू रकीब से अंगूठी लेकर आई है एक बार तो कह देती तो छोड़ देता तुझे तेरी बातें सुनकर
 तेरे बदन का तिल मैंने देखा नहीं आज तलक बस तेरा माथा चूम कर दी है दुहाई सारी 
कि तू खुश रहे आबाद रहे तेरा रकीब तुझ पर ऐसे ही मेहरबान रहे
 तू जिस गली से गुजरती है आजकल
 वहां कभी आशियाना हुआ करता था
 तू जिस रकीब के साथ रहती है आजकल
 उससे कभी याराना हुआ करता था 
कि तेरी एक खुशी के खातिर मैंने छोड़ा है सब कुछ 
ये सुकून ये चैन ये नींद मैंने तोड़ा है सब कुछ वो ख्वाहिश
वो  दिल वो  महल
 कि हंसते हैं
 तुझपर साहिल सभी लोग ....!!

©विद्रोही #friends 
#Love 
#Pain #इश्क #रकीब #बेवफा 

तेरी बातें

#friends Love #Pain #इश्क #रकीब #बेवफा तेरी बातें

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

इश्क़ थोड़ा थोड़ा सबसे करो 
दिल का जख्म भरता रहेगा

©विद्रोही दिल का जख्म 

#chains

दिल का जख्म #chains #Poetry

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

आलम ये है कि हम बेचैन हैं , तु अपने बालों को खुला छोड़ दे !
बहशत हैं की दिल से जाती नहीं , तू गैरों से पर्दा किया कर ..!!

©विद्रोही वहशत ...!!

#Love

वहशत ...!! Love #शायरी

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाए जमाने लग जाए 
या तो आ जाए तू  या हम भी ठिकाने लग जाए

©विद्रोही ज़माने लग जाए
#Light

ज़माने लग जाए #Light #लव

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

वो बेवफ़ा बेस्या हो गयी, उसकी आशिक़ी अब धंधा हो गया
हर रात एक आशिक़ उसके पास हैं, 
उसके गली के लड़कों को उसके बदन का वो तील याद हैं ....!!

अब वो हर दूसरे से कहती हैं! तुम मेरे पहले हो, ना जाने 
वो कितनो का इलाज़ हो गई ,

उसे चाय नहीं, अब शराब की चाह हैं,
 उसका नाम आशिक़ी में नहीं, अय्याशों में सरे आम हैं, 
खोल के बाल खिड़की पे आती हैं,
 तबयफ़ का मंजर और महफ़िल सजाती हैं...!!

वो बंद कमरे में आशिक़ी नही, पैसा कमाती हैं, 
अपने जरूरत की साज़ो समान लाती हैं, 
जो कहती थीं मुझे महीने का खर्च 2000 चाहिए, 
अब वो ना जाने कितनो पर लाखों लुटाती हैं ..!!

©विद्रोही खो गया वो इश्क़ जिस्म के बाज़ार में ....
#Hope

खो गया वो इश्क़ जिस्म के बाज़ार में .... #Hope #लव

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

हमारा मशला ये हैं 
शाम होते ही ख़ुद से थोड़ा फरार चाहते हैं 
बिछड़ने वाले तुझसे पहले ही बोला था
 हम किसी भी शक्स को एक बार चाहते हैं

©bairagi वे शक्स जो चला गया 
#Hope

वे शक्स जो चला गया #Hope #प्रेरक

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

बेरोजगार बच्चे सिर्फ़ पैसे मांगते हैं 
कमाने लगे तो 
घर हिस्सों में बट गया

©bairagi 
  बेगैरत

बेगैरत #प्रेरक

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

तुम नाराज लग रही हो जैसे 
थोड़ी सी बेहिसाब लग रही हो,
 जैसे -लग रही हो तुम जैसे मानो उरूज की पहली किरण किरण की लालिमा ,लालिमा में छिपी इश्क जैसी 
और तुम इश्क में कमाल लग रही हो
 तुम जैसे नाराज लग रही हो

©bairagi tum naraz lag rhi ho ...
#Hope

tum naraz lag rhi ho ... #Hope #लव

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

हम मिलेंगे कहीं 
बाग में ,गांव में ,धूप में, छांव में, रेत में, दस्त में ,मस्जिदों में , कलेशो में,शहरों में, मंदिरों में ,मेहराब में ,चर्च में, मूसलाधार बारिश में, बाजार में, ख्वाब में ,
आग में ,गहरे पानी में ,जंगल में, दरिया के सैलाब में ,नदियों के साहिलो पर आसमानों में कौनो-मकान से परे गैर आवाज सैया-आरजू सदियों से पढ़े उस बेंच पर जहां पर मौत हमसे दस्त-ए-गिरेवां होगी
 तो बस एक-दो दिन की मेहवान होगी....!!

©bairagi हम मिलेंगे कहीं

#Light

हम मिलेंगे कहीं #Light #लव

02867a7af95a597aaed6adf230d90ff7

विद्रोही

माना चलो तुम गुस्सा हो 
तुम गुस्से में प्यारी लगती हो 
तुमको समझ पाना थोड़ा मुस्किल हैं 
तुम मुझे एक अनसुना किस्सा लगती हो 
वो किस्सा जो मैं हर रात सुनना चाहता हूं 
मैं तुमसे हर बार मिलना चाहता हूं 
ये किस्सा तुम पढ़ो और तुम तक पहुंचे 
तुम चांद को देखो और खुश रहो 
मैं चांद को देखूं और ये बात मुझ तक पहुंचे

©bairagi best frnd।।
#fullmoon

best frnd।। #fullmoon #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile