Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9876411407
  • 117Stories
  • 89Followers
  • 1.2KLove
    14.5KViews

शुभम 'नायाब'

  • Popular
  • Latest
  • Video
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

यूं होके शर्मशार कहां जा रहे हो तुम,
ठहरो ना मेरे यार, कहां जा रहे हो तुम।

©शुभम 'नायाब' #swiftbird #shayri #Love #Broken #Life #ishq
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

तुमको मात्र भरम है कि ताक़त से जीत जाउंगा,
जीतना होगा तो मोहब्बत से जीत जाउंगा।

©शुभम 'नायाब'
  #Exploration #Zindagi #Life #Love #pyaar #ishq #SAD
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

कुछ हमारे भी मसले का इलाज तो करो,
दो पल ही सही मगर, बैठ के बात तो करो।

©शुभम 'नायाब'
  #Hriday #Love #pyaar #Life #Zindagi #Poetry #shayri
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

पायदान कश्मकश की पार करके देखिए,
कुछ लोगों को नजर से उतार करके देखिए।
बहुत कुछ बदल जाएगा यकीन मानिए,
एक बार फैसला आर-पार करके देखिए।

©शुभम 'नायाब' #UskeHaath #Zindagi #SAD #Life #Broken
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

रफ्ता-रफ्ता सब कुछ संभल जाएगा,
पल दर पल हर दिन ढल जाएगा,
कुछ यादों के सहारे कट जाएगी जिंदगी,
धीरे-धीरे सब कुछ बदल जाएगा।

©शुभम 'नायाब'
  #Connections #Shayar #Love #Broken #Heart #hurt #SAD #pyaar
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

उबड़-खाबड़ है हर एक डगर,
कुछ ऐसा ही है हम सबका सफ़र,
चलते वक्त थोड़ा तो डरा करते हैं,
मगर फिर भी चला करते हैं ,
ना रुकते हैं कदम,
ना टूटता है दम,
हर रोज़ गिरकर संभलते हैं हम,
कुछ ऐसे ही चलते हैं हम।

©शुभम 'नायाब' #Life #positive #motivatation #Zindagi #Time #safar #khwaab
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

इतना अजीब सा हर दिन क्यूं होता है,
हाल सिर्फ मेरा ऐसा है या सभी का होता है?

©शुभम 'नायाब' #uskaintezaar #Pain #Dard #Zindagi #Life #Shayar #Love #Broken
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

पहले टूटती है उम्मीदें, फिर वादे तमाम टुटते हैं,
ना चाहते हुए भी कुछ रिश्ते सरे-आम टुटते हैं,
बचपन में लगता है कि हर ख़्वाब करुंगा पूरा,
जवानी तक आते-आते ख़्वाब तमाम टुटते हैं।

©शुभम 'नायाब'
  #PhisaltaSamay #Time #Life #Zindagi #Love #pyaar #ishq #ummeed #Khwaish #Shayar
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

माजी की गलतियों को बारी-बारी याद ना करना,
बेबस बेसहारा बनकर, वक्त बर्बाद ना करना,
कुछ लम्हों के दरमियान गुजर जाती है जिंदगी,
मगर कभी भारी सा लगता है एक रात का गुजरना।

©शुभम 'नायाब'
  #MoonHiding #Love #Heart #Dil #pyaar #Life #Night #Shayar
02b403240d09facfc230f51aa73e0629

शुभम 'नायाब'

हर शख्स सच कह रहा है, पर सच बताता कोई नहीं,
सब मुस्कुरा तो रहे हैं, पर सच में मुस्कुराता कोई नहीं।

कितना खौफ फैला हुआ है ज़माने भर की सोच का,
ग़म सब सह रहे हैं, पर खुल के बताता कोई नहीं।

अपनेपन का वादा करते रहते हैं सब लोग यहां,
मगर अपनेपन का लहजा जताता कोई नहीं।

गलती हो जाने पर माफ़ करने का ढोंग करते हैं सब,
मुझको मेरी खामियों के साथ अपनाता कोई नहीं।

©शुभम 'नायाब' #GuzartiZindagi #Zindagi #Life #Love #pyaar #SAD #ishq #Shayar #akelapan   #Galti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile