Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeepsingla9193
  • 37Stories
  • 55Followers
  • 183Love
    20Views

Kul'Deep Singla

'दीप को दो ही लोग मुझे समझ सकते है- एक जो मुझ से ज्यादा 'समझदार' है, दूसरा जो मुझसे ज्यादा "पागल " है निर्णय आप का - बतायें जरूर।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

उपदेश नही संदेश है मेरा
व्यक्ति अपने भाग्य का खुद निर्माण निर्णय करता है
तालाब नल की खुदाई करते समय उपर के दूषित
मैले पानी को निकलता देख अपने निर्णय को नही
बदलना चाहिए मैले पानी के बाद ही स्वच्छ
व मीठा जल मिलता है
इसी तरह व्यक्ति की बुराई के पीछे गहराई
तक झांकना चाहिए यदि विश्वास है
✨ श्री राधे राधे जी ✨

©Kul'Deep Singla #

#Drops
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

Twenty 20
Twenty one 21
Happy New year
Every One
✨ जय श्री कृष्णा जी ✨

©Kul'Deep Singla #2021
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

आज सत्य है - स्वार्थ,

 मेरा धर्म, मेरी जाति, मेरा संगठन, मेरी पार्टी 
आज समस्या है- विस्तारवादी सोच की, महामारी की, विज्ञान के अज्ञान की, 

आज अभाव है - नेतृत्व का, आपसी प्रेम भाईचारे का 

आज हम भूल चुके है -  इंसानियत, मूल संस्कृति,

 अपने मूल धर्म, इतिहास, शहीदों को, 

मौन व्रत तोड़ेंगे - संसार के हथियार #
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

ये 'दीप पात्र जिस वस्तु द्रव्य के लिए बना

वो ही वस्तु द्रव्य ही समाय

दूजा जो बड़ा है पात्र में  समाय गले लगाय

पात्र को पीड़ा वहुत ही कष्ट पाय

दूजा जो छोटा बीच में आये

पात्र को बाकी सूनापन और ड़र सताये

हे मेरे नाथ गोविंद ये पात्र केवल आप

ही केवल आप के लिए ही बना है

पूर्णता आप ही कराये

दया करो मेरे स्वामी  इस अनाथ पर

इस 'दीप पात्र पर दूजा कोई न अब भाय


।। जय श्री राधे कृष्णा जी ।। #
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

जब इंसान के कर्म दूषित होने लगे
मर्यादायें भंग होने लगे
तब तब मां भगवती मानव जाति की
रक्षा करती है
मां के दुर्ग में जो प्रवेश कर गया
मां आदि जगदम्बा उस का शिकार करती है
बाकी ये भविष्य के गर्भ में है
इस का स्वरूप क्या होगा
बस आप नाम सिमरन करते रहे #अनुभव
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

अतीत किसी का नही मीत
कन्हैया संग लगा ले 'दीप तू प्रीत
खुद को तूने लेना है अगर जीत
सपना था वो
जो गया अब बीत
गा गोविंद के ही गीत
हरे राम 
राम राम हरे हरे 
हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे #अनुभव

अनुभव

0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

हे मेरे प्रभु आप से मेरी प्रार्थना है
कि जिस जिस रिश्ते से मेरे से
जो कोई संबंध रखता है
वो मुझ से कोई भी अपेक्षा
रखता है मैं तुच्छ 'दीप कन्हैया दास
उस व्यक्ति विशेष की सभी अपेक्षायें जरूरतों
को आप की ही कृपा से ही पूरा कर सकता हूँ
वो चाहे मेरी कितनी ही उपेक्षा करें
ये दास आप का ही है
क्योंकि दास का अधिकार शून्य होता है।
।। जय श्री कृष्णा जी ।।


©Kul'Deep singla ✨ #प्रार्थना
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

लोहड़ी की शुभ संध्या रात्रि मेरे सभी सखा, मित्र

व रिश्तेदारों को मुबारक हो ये शुभ अवसर आपकी

सभी कामनाओं को पूरा करें
 
लोहड़ी की अग्नि में

सभी बुराइयों का दहन हो #
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

तेरी यारी पे 'दीप को हैं फ़ख्र


मिलता नही सकून इस दिल को

कैसे रखूं सब्र


मिलती नही जब तक तेरी

सलामती की खबर #
0318815eadc8070384e1d77c8e9526a8

Kul'Deep Singla

स्टैटस देख 'दीप का
 अंदाज वो जिंदा होने का
लगा लेते है

दर्द उन के अल्फाजों में 

झलके


आह  नही

वाह वाह
क्या खूब कहा

अहसास करा लाश जिंदा रखते है #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile