Nojoto: Largest Storytelling Platform
deep8497293187359
  • 9Stories
  • 21Followers
  • 89Love
    3.9KViews

Deep

  • Popular
  • Latest
  • Video
03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

आज की जिंदगी कुछ ऐसी है
बड़ी भीड़ में लोग हंसते हैं
ओर अकेले में रोते हैं

©Deep
  रोती राते

रोती राते #विचार

03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

बया,
 कुछ बातें ऐसे बयान होती हैं उन्हें बताया नहीं जाता 
दिल की बातों को सबके सामने जाताया नहीं जाता 
क्यो आपको भी बया करने की जरूरत होती है
 यह बातें तो आंखों से बयां होती है, लफ्जों से बताया नहीं जाता ।
♥️

©Deep
  #love❤

love❤ #loveshayari

03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

#यारी अजनबी थी, 
फिर bestie  बनी, 
अब मां बनकर ज्ञान देती है😂😎

©Deep
  #dost♥️
03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

ख्वाबों के शहर में हम भी उमडे़ हुए थे
यह बात ओर है कि कुछ रिश्ते हमसे भी छूटे हुए थे
ऐसा नहीं कि हमनें कोशिश नहीं की
पर वो पुराने गिले शिकवे लेकर बैठे हुए थे

©Deep
  # रिश्ते

# रिश्ते #शायरी

03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

यह अंधेरी रात कहती है कुछ बात
यह भीगी बरसात भीगाती है हर बार
भूल जाते हम इन राहों को
फिर तुम क्यो चली आती हो ख्यालों मे बार बार

©Deep
03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

कल तक हम कुछ खास थे
आज वो बात ही नहीं
कल तक जो साथ थे
आज उनका साथ ही नहीं
जो बात कल में थी 
वो बात आज ह ही नहीं
शायद उनका साथ हमारे लिए
 उम्रभर था ही नहीं...

©Deep
  #उम्रभर
03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

जिंदगी ..... 
हर दिन जीना 
जिंदादिल जीना
 कभी अपनों के लिए जीना
 तो कभी अपने लिए जीना
 खुश तो कभी दुख 
रूठ ना तो कभी मनाना 
हर पल ऐसे  जीना
 कुछ छुपा कर तो कुछ बता कर जीना 
किसी को रुला कर तो किसी को हंसा कर जीना
 कुछ पाकर तो कुछ खो कर जीना
 जिंदगी ऐसी ही है

©Deep
03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

यह मेरी मोहब्बत , 
यह मेरी रजा है
तुझे पाने की मिली जो मुझे सजा है 
क्या तेरी बस इतनी सी वजह है
तू छुए मुझे यह तेरी मोहब्बत के लिए बस मजा है
बदनाम ना कर यू इस तरह मोहब्बत को
यहा आशिक एक नही
 हजारों का इस मोहब्बत नाम से रिशता जुड़ा है॥

©Deep
  # मोहब्बत

# मोहब्बत #शायरी

03997c6d3d501278dbe57342b8499415

Deep

ये साम जब भी देखी 
बस तेरी याद आई 
पानी मे झलकती रोशनी
चहरे पर हलकी सी मुस्कान लाई

©Deep
  # ये साम🌅

# ये साम🌅 #ज़िन्दगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile