Nojoto: Largest Storytelling Platform
uniquecreation1817
  • 23Stories
  • 44Followers
  • 173Love
    488Views

Vicky Bhatt

  • Popular
  • Latest
  • Video
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

 दुर्गम राह पर सुगम को पाने की चाहत रखो 
टूट कर बिखर जाओ तो फिर से उठकर चलने का हौसला रखो।

कोई अंत अच्छा या बुरा नही हर अंत हमारे मस्तिष्क में निर्धारित एक अंजाम है
फैसला हम पर है की हम अपने अंत को कैसे अंजाम देते हैं।

हर कोई खुद में अनोखा है हर कोई खुद में खास है
अपने सपनों की तलाश जारी रखो 
अपने अंदर जूनून और सपनों को पाने की प्यास जारी रखो।

हर बार हार कर भी अपनी हार से कुछ नया सीखो
और जीत का इंतजार रखो।
जीत भी गए तो  जीत में संयम से खुद में खुद को बरकरार रखो।

इस सफर में मुश्किलों का तूफान तो आना तय है
अपने इरादों को चट्टान के समान मजबूत रखो।

भय को पराजित करने के बाद का दौर
निर्भय है।

©Vicky Bhatt
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

हर रात खुद से  गुफ्तगू करने मे सुबह कब होती है पता नही चलता है
खुद से ही सवाल और खुद  से ही जवाब का सिलसिला यूँ ही चलता है।

©Toxic writer #Moon
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

यूं हालातों से मजबूर  खुद के ही जाल में फंसा हुआ
पीछे खाई आगे दलदल बीच में हूँ मै धँसा हुआ।

©Toxic writer #rain
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

हर कोई ये कैहरा मुझसे हो गई है देर बोहत
जो भी तेरे सपने हैं अब तू देदे उनको मौत।

गुमनाम सा नाम लेके हर जगह हूँ घूमता
है कलम मशुक्का मेरी हूं कलम को चूमता

©Toxic writer #SunSet
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

कलम से निकली श्याही नीली 
शब्द काले लिखती है
छोटी सी चिंगारी ही तो आगे ज्वाला दिखती है

©Toxic writer #MereKhayaal
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

सन्नाटे का पहरा है
साथ कलम का गहरा है ।

कमरे मे कैद होके सारे गम हूँ सहरा मै
घर वालों से  जब होती बात ठीक हूँ ये ही कैहरा मै ।

इस कला को तराशने मे वक़्त किया जाया बहुत
या करूँगा सपने पूरे या मिलेगी मुझको मौत।

हर कोई ये कैहरा मुझसे एसे क्यों तू लिख रहा
शब्द तेरे नाखुश और तू तो खुश है दिख रहा।

कलम से निकले श्याही नीली शब्द् काले लिखती है
छोटी सी चिंगारी ही तो  आगे ज्वाला दिखती है ।

©Vicky bhatt #MereKhayaal
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

लिखता था तब शौक से आज ये जुनून है
तब कलम मे इंक थी आज लिखरा खूंन से

दिल के मेरे बोझ को संभाला इस कलम् ने है
जख्म देते लोग तो  मरह्m भी इस कलम से है

©Vicky bhatt #Gulzar
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

मेरा दिल  अफ़्ग़ानिस्तान
और तेरी यादें तालिबान हो गयी है। 
 बनकर आयी थी मेहमान 
और अब तू  मेजबान हो गयी है।

©Vicky bhatt #LastDay
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

ये मेरे अंदर नाजाने कैसी ज्वाला जल  रही है
ये मुझे अंदर से निघल रही है। 
ख्वाहिशों की बस्तियाँ  जो  बनाई थी
अब धीरे धीरे  वोह बस्तियाँ भी जल रही है।

©Toxic writer #SuperBloodMoon
045b3bca21f64587e0b9fe35f981c4e5

Vicky Bhatt

इस देश की भूमि  मे हमको व्यक्तितव् कई महान मिले
नाम हमेशा याद रहे और सदा उन्हें सम्मान मिले। 

देश के हित मे जिसने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया
रक्त कि अपनी धारा से इस देश को तब आजाद किया।
 
इस  देश की धरती ने सौंपें भगत सिंह जैसे वह वीर
चन्द्र शेखर आजाद मिले और चन्द्र बोष जैसे महावीर।

   सरहद पर जो ढाल बने हैं
विद्रोही  का काल बने हैं।
 न्यौछावर  किया जिसने तन मन
हे वीर जवान तुझको है नमन।

©Vicky bhatt #India2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile