Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhi4877203193754
  • 10Stories
  • 8Followers
  • 53Love
    398Views

Abhi_thakur_750

#thought_medicine

  • Popular
  • Latest
  • Video
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

pag partner to har koi bn jaata h,
Lekin life partner to ek hi bnti hai.........

©Abhi_thakur_750 #lonely
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

#बाते 

हां बाते तो,
हो जाती है,
उससे हर शाम सुबह,
कुछ बोलता हुं,तो
खफा भी हो जाती है,
यह इश्क भी बड़ा अजीब चीज है,
बोलती है,अब कोइ मैसेज कॉल नही करना,
Online देखती है, मुझे तो खुद शुरू हो जाती है,

©abhi uikey
  #Love  #feeelings #online
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

छीन गया बो प्यार मेरा,
अब उसकी डोली सजने वाली है,
जो हुआ सो हुआ अब,अल्फाजो के,
लिहाजो में मेरी जिंदगी कटने वाली है,
बो अतीत को मैं कैसे भूल जाऊँ ए खुदा,
उसकी डोली से पहले तो बो मेरी घरवाली है,
कई साल तक साथ रहा हूँ,उसके,
उसके हमदर्द का साथी बना हूँ,
कैसे दूर जाता देख भूल जायूँ, उसे
अब बो मुझसे जो जुदा होने वाली है, #जुदाई
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

महफ़िल सजाकर पलट बार करना कोई उनसे सीखे।।
अपने सुसज्जित अतीत को भुलाकर अपशब्दों का वाण चलाकर,
 उसे बेइज्जत करना कोई उनसे सीखे, shivam kumar mishra रोहित तिवारी ।

shivam kumar mishra रोहित तिवारी । #शायरी

04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

बहुत सपने देखे थे मेने उसके साथ,
बे अब अंदर ही खामोश हो गए,
जिंदगी का हसीन पल था उसके साथ,
अब वह गुजरे ओर हम अकेले से हो गए,
उसकी बातों का विश्वास प्यार के समुंदर में ले गया,
बो बोली थी कुछ ऐसा की, हम उसके ही हो गए,
उसके हर एक दर्द हर एक आँसू को हम देख न पाए,
उसे दर्द में देख हमारी नींदे बैचेनी सी हो गयी,
खता की थी हमने उसके दर्द के खरीददार अब जो गए,
बो बटोर रही थी प्यार को पैसे में बैचने,
हम उसकी जालिम गलियों से अनजान रहे,
फिर क्या धोखा हुआ ओर हम फिर अकेले से हो गए,


✍️✍️✍️____अभि उईके #प्यार #धोख #दर्द #अकेला_मुसाफिर
#यादे shivam kumar mishra रोहित तिवारी ।
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

मायूस हवाओ में बहता हूँ मै,
उसकी याद में गुमशुदा रहता हूँ मै,
हर कोई पूछता है,मुझसे
शांत लहरों में क्यो रहता हूं में,
जबाबो की कसौटियों का उदाहरण देता हूँ,मैं,
मेरे उत्तर सुन शांत हो जाते है बे कमबख्त,
जिनके प्रश्नों जबाब देता हूँ,मैं
कभी अकेला बैठ उसे गद्दार तो,
कहि अपने आपको धोखेबाज कहता हूं,में
उसके साथ बिताए पलो को याद कर,
इश्क की कश्ती में सबार रहता हूँ,मैं
टूटे हुए दिल को जोड़ने की कोशिश करता हूँ,
लेकिन इश्क मंजर में उसे खो देता हूँ, में
उसकी चेहरे की मुस्कुराहट को खोजने के चक्कर मे,
आपने आपको भूला देता हूँ, मैं #love
#heart
#yade
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

अनोखा रिश्ता है उसका ओर मेरा बो भूलकर मुझे खुश है 
ओर में उसे याद कर अपने आप मे बदलाव खोज रहा हूँ।
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

पता नही मेने उसे देखा ही है,
ओर मन क्यो उसे फिर से देखना चाह रहा है,
बात भी ढंग से उससे हुई नही,
लेकिन यह मन क्यो इतना सता रहा है,
शांत बैठता हूँ, तो उसको याद कर,
उसके चेहरे की मुस्कुराहट खोजने,
लग जाता हूँ,
कभी उसके साथ पल बिताने,
का दिल करता है,
तो कभी सोचता हूँ,बो हो ही नही सकती मेरी,
लेकिन ये जिज्ञासाओं का सिलसिला है साहब,
कोशिश करता हूँ लेकिन हार नही मान सकता,
कभी सोचता हूँ यूँ बदनाम न हो जायूँ,
नही तो जमाना थूकेगा मुझपर,
लेकिन उठ कर फिर खड़ा हो जाता हूँ,
उसकी अदाओ की कलाकृतियों का दीवाना हो जाता हूँ, shivam kumar mishra रोहित तिवारी ।

shivam kumar mishra रोहित तिवारी । #कविता

04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

कर लेता हूँ, हर किसी पर विश्वास,
सही कहा था उस शख्स ने ,
जाना अकेले ही है,
तो क्यो घी लगा कर दे रहे हो रोटियां,
विरोधियों को,
जो खाने के बाद ईमान भूल जाते है, #मतलबी
#विरोधी
04dc581f331c67c6c4c69e54f79a0c17

Abhi_thakur_750

मेरी बहन
बचपन से बो निराली थी,
संस्कारो को ओढ़ बो,परिवार की रखवाली थी , 
गलती होने पर बो पूरा घर,सर पर उठा लेती थी , 
आज घर में उसकी कमी महसूस होती थी , 
दिवाली पर घर के आँगन,में सुंदर रांगोली उकेर देती थी , 
आज उसके न होने पर दिवाली,हमारी अधूरी होती थी , 
कभी काम उसे माँ तक,नहीं करने देती थी ,
लेकिन आज सुबह से शाम उसकी , 
ससुराल में काम करते करते होती थी , 
घर पर थी तो वह हमारी जिम्मेदारी थी , 
लेकिन आज बो ही अपने परिवार को,
जिम्मेदार बनाती थी , 
हर गलती पर वह मुझे थोड़ा चिल्ला देती थी , 
लेकिन आज उसकी ही कमी मुझे बहुत खलती थी , 
जब वह रोती थी तो हम सबको भी रुला देती थी , 
उसे मनाते मनाते बो चिल्लाती थी , 
और फिर हमे हंसा देती थी , 
इतिहास में भी बहन एक अनोखी तस्वीर होती थी ,
जो माँ का द्वितीय स्वरूप प्रतीत होती थी #मेरी_बहन
 shivam kumar mishra रोहित तिवारी ।

#मेरी_बहन shivam kumar mishra रोहित तिवारी । #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile