Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7828391371
  • 136Stories
  • 651Followers
  • 1.4KLove
    4.8LacViews

भारत भाग्य विधाता

jyotish kendra https://varta.astrosage.com/astrologer/jitendra-4?prtnr_id=D2684

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#bharat
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#bharat
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#DilSeDesi #ज्योतिषी_की_कलम_से
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#tech #अवध_विराजो_रामा १
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#ज्योतिषी_की_कलम_से 
#_दो_घंटे_देश_के_नाम फिल्म की कहानी
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

एक समय की बात है एक किसान ने सैल गाड़कर अपनी गाय को शैल से खेत में लंबी रस्सी से बांध दिया, जिससे गाय पास में लगी घास भी चर सके और किसी दूसरे के फसल को नुकसान न पहुंचाए और घास भी चर ले, किसान को कुछ आवश्यक कार्य आ जाने के कारण वह घर गया और उसे आने में देर लग गई जिससे गाय प्यास के कारण चिल्लाने लगी। उसी समय रास्ते से एक वृद्ध ग्वाला जो दही बेचता था वह दही बेचकर अपने घर वापिस जा रहा था उसने गाय की आवाज सुनी तो वह रुक गया। गाय से विशेष मोह होने के कारण ग्वाला समझ गया की गाय को प्यास लगी है। ग्वाला ने सोचा यदि गाय को तलाब के पास लेकर जाने के लिए सेल से खोला  और उसी समय जिसकी गाय है वह आ गया तो झगड़ा हो जाएगा कि तुम मेरी गाय चुरा रहे हो इससे अच्छा है पास में ही तालाब है तो जिस वर्तन में दही रखकर बेचता हूं गाय प्यासी है तो चलो  उसी वर्तन में पानी भरकर गाय को पिला दे वर्तन में दही भी नही है पूरी दही गौ माता के आशीर्वाद से बिक ही गया हैं। उसने तलाब से पानी भरा तभी उसी गांव के तीन दुष्ट बालक जिसे प्रपंच करके मजा लेने के अतिरिक्त कुछ नही आता उसने ग्वाला को तलाब से पानी भरते देख लिया जैसे ही उसने ग्वाला को तलाब से पानी भरते देखा तो उनको लगा ये ग्वाला तलाब का पानी मिलाकर दही बेचता है। तीनों ने ग्वाला को पानी तलाब से भरता देख गांव वालो को बुलाने के लिए गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्वाला ने तलाब से पानी भरा गाय को पिला ही रहा था तभी उसी गांव के रहने वाला एक लड़का सड़क से जा रहा था जो ग्वाला को गाय के पास देखकर रुक गया। ग्वाला भी उस बच्चे को पहचानता था ग्वाला ने पूछा लड़के से पूछा यह गाय किसकी है लड़के ने किसान का नाम बताते हुए लड़के ने कहा वे गाय को बेचेंगे नही। ग्वाला हंसने लगा कहा खरीदना नहीं है गाय प्यासी थी चिला रही थी वो घर पर है नही। लड़के ने कहा वे फावड़ा में धार लगवाने लोहार के यहां गए थे मैं वही था वे बोल भी रहे थे कि गाय प्यासी होगी लेकिन लोहार की दुकान पर भीड़ ज्यादा थी अभी आते ही होगे। ग्वाला ने कहा चलो ठीक है मैने गाय को पानी पिला दिया है अब ये चिला भी नही रही घास भी चर रही है अच्छा बच्चा अभी मुझे बहुत दूर जाना है अब चलता हूं। लड़के ने ग्वाला का गाय के प्रति प्रेम देखकर मन ही मन बहुत खुश हुआ दोनो अपने अपने घर की तरफ चल दिए। उधर वो तीनो लड़के गांव में जाकर हल्ला मचा दिए कि ग्वाला तलाब का पानी मिलाकर दही बेचता है। उसी दिन के बाद ग्वाला गांव में आता और उसका कोई दही नहीं खरीदता, ग्वाला ने यह दो तीन दिन देखा कि कोई भी उससे दही नहीं खरीदता। ग्वाला भी सोच में पड़ गया कि लोग दही क्यों नही लेते। आचनक वह लड़का सामने पड़ जाता है ग्वाला को देखकर लड़ने हाल पूछा तो ग्वाला थोड़ा मायूस होकर बोला पिछले कई दिन से मैं दही बेचने निकलता हूं और मेरी दही पता नही खरीदते क्या यहां कोई अन्य व्यक्ति भी दही बेचने आने लगा है। लड़के ने ग्वाला से कहा नहीं कोई अन्य दही बेचने नही आता आप ही आते है कल से आना आपकी दही बिकेगी लड़के ने ग्वाला का मन रखने के लिए कहा। ग्वाला चला गया लड़का अपने घर आया और घर पर ग्वाला की दही नहीं बिकती ग्वाला कह रहा था कोई दूसरा व्यक्ति दही बेचने आता है क्या ऐसा ग्वाला पूछ रहा था। तभी घर पर पता चला कि वो तालाब का पानी दही में मिलाकर बेचता है इसके कारण कोई दही नहीं खरीदता। लड़के ने पूछा किसने बताया तो उन परपंची लडको का नाम पता चला लड़का उनको पहचानता था वह उन तीनो लडको को बुलाया और ग्वाला की सच्चाई बताई। उन तीनो ने सोचा हम तीन है ये अकेला इसकी बात क्यों माने वैसे भी ये लड़का जो अकेला है गरीब भी है ये क्या कर पाएगा। लड़के को गाली देने लगे लड़का पास में लगे गन्ने के खेत तक उनकी गाली सुनते चला गया उसके बाद उसने गन्ना तोड़ा और उचित स्थान पर रख दिया, वो तीनो लड़के अपने घर जाकर बोले की ग्वाला बहुत अच्छा है इस लड़के ने ही अफवाह उड़ाई थी मेरी कोई गलती नही है उनके घर वाले ने उस लड़के के घर शिकायत किया ग्वाला अगले दिन दही बेचने आया और उसकी दही का विक्रय शुरू हो गया लेकिन ग्वाला को पता चला की उस लड़के ने तीन लड़के को गन्ना तोड़कर दिया तब यह बात गांव के सभी को पता चली और वह लड़का बहुत खराब है तो ग्वाला उस लड़के के घर गया और लड़के को देखकर बोला कि लोग कहते है कि तुमने अफवाह उड़ाई थी जबकि मुझे लगता है वो लड़के ही अफवाह उड़ा रहे थे तब लड़के ने ग्वाला को सभी बताएं बताई ग्वाला भी हंसने लगा और कहा की वो तो तीनो तो तुम्हे जीवन भर खराब कहेंगे बस बेटा तुम्हे सच्चे और अच्छे बने रहना है, कहा हे राम इस संसार में भांति भांति के लोग, ग्वाला ने राम राम किया और दही बेचने चला गया। यह सिर्फ लेख है। "सभी जीवों के प्रति अपने  प्रेम भाव ही रखे" जीवन अनमोल है जीवित को बचाए और ईर्ष्या मुक्त बने, लेख पढ़ने हेतु आभार धन्यवाद ।। राम राम जी ॐ नमः शिवाय । जय हिन्द जय भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत वंदे मातरम्। दो घण्टे देश के नाम, हर हर महादेव, जय श्री कृष्णा, जय श्री राम

©भारत भाग्य विधाता
  #Barsaat
05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#दो_घंटे_देश_के_नाम #ज्योतिषी_की_कलम_से जय हिन्द जय भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम

#दो_घंटे_देश_के_नाम #ज्योतिषी_की_कलम_से जय हिन्द जय भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम #विचार

05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#Comedy हंसते हंसते सीखो अगर आपने बोलने की कला नहीं होती तो भी शब्द और आवाज अवश्य हो सकती है दो घण्टे देश के नाम, हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम

Comedy हंसते हंसते सीखो अगर आपने बोलने की कला नहीं होती तो भी शब्द और आवाज अवश्य हो सकती है दो घण्टे देश के नाम, हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम #जानकारी

05a20a87ac06c75cf70bf796858d8eec

भारत भाग्य विधाता

#ज्योतिषी_की_कलम_से #दो_घंटे_देश_के_नाम हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम

#ज्योतिषी_की_कलम_से #दो_घंटे_देश_के_नाम हर हर महादेव जय श्री कृष्णा जय श्री राम #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile