Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajtandan6111
  • 44Stories
  • 344Followers
  • 438Love
    156Views

pankaj tandan

creative banda काग़ज़ मेरी चाहत, कलम मेरी इबादत... खुदा की आजमाइश है बस अब लिखने की ख्वाहिश हैं!!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

अपनी मर्जी से जीना रहा मेरा
आंखों में आंसू और भाल में पसीना रहा मेरा... 

गाँव से दूर रहकर गाँव को नहीं भूला
क्यूंकि खेतों में बीता  बचपन रहा  मेरा... 

 मेरी ऊंगली में अंगूठी नहीं थी
फिर भी नखो में जड़ा हीरा रहा मेरा... 

 खुली किताब सा रहा मैं हर किसी ने पढ़ लिया मुझे
क्यूंकि हर पन्ना भीगा रहा मेरा... 

नदियों ने अपनी लहर रोक दी 
जो किचड में सफ़ीना रहा मेरा..! 
                                  
                         पंकज टण्डन

©pankaj tandan
  #path #Life #Loneliness #meridiary #aboutme
05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

मेरे जीवन का  सार हो तुम 
मेरे किरदार का आधा हिस्सा हो तुम 

मेरे मन में उठ रहे सवालों का का ज़वाब हो तुम 
मेरे पहले सुबह का ख्वाब हो तुम
ढलती शाम की आखिरी किरण हो तुम

क्या तुम मेरी परछाई हो.. ? 
या बैबिलोन के देवता.. ? 
या मेरे मन का प्रजापति.. ? 
 तुम जो भी हो मेरे मन का आदित्यव
होने की पहचान हो तुम...!

©pankaj tandan
  #विचार #Man #insecurity #Loneliness

विचार Man insecurity Loneliness

05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

देखो ना एक् हंसते मुस्कुराते लडके को ये शहर खा गया..
 
करियर बने या ना बने
पढाई हों रही हो या न हो रही हो 
हर किसी को अपनी अच्छई बता राहा हूं..
भाविष्य कि चिंताव  से भरें द्वेश मन को पाक बता रहा हूँ!

हर शाम को जब रूम आउ तो हाथ और ज़ेब दोनो खाली नज़र आता है ..!
बात  किसी  को पता न चले इसलिए प्रसन्नता और प्रेम से भरा बता रहा हूं..!

इक शांत भरे सुख पूर्व जीवन कि खोज में 
निकला था शहर की ओर और ना जाने क्यूं
आज व्यथाएं  बता रहा हूं?

ना जाने मंजिल कँहा है 
न जाने सुकून कँहा है
बस् लगे पड़ें हैं..लगीं पड़ी है...
बस शायद यही ज़िंदगी 
हैं .....

©pankaj tandan #Dream #zindagi#lonliness#time

#Journey  khubsurat दुर्लभ "दर्शन" Kapil Nayyar D Radhe Arpit shukla ❣️

#Dream #Zindagi#lonliness#Time #Journey khubsurat दुर्लभ "दर्शन" Kapil Nayyar D Radhe Arpit shukla ❣️ #ज़िन्दगी

05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।। .

©pankaj tandan #MothersDay
05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

वो जुबान पर अक्सर किस्से और नजरों में
बहुत सारा कहानियाँ रखती है....
घर से निकलते ही तुम पंछियों की तरह चंचल हो गयी 
अस्मा को पाने की चाहत में तुम पर्वत हो गयी 
औरों का सहारा बनते बनते
 तुम समन्दर का किनारा हो गयी 
प्रेम में जब पडी मृदुभाषी हो गयी 
प्रेम में जब जली  दीपिका हो गयी 
प्रेम में जब ढली तो निशा हो गयी
प्रेम इतना पढ़ा उसने... 
प्रेम इतना जिया उसने.... 
की  मेरे लिखते ही लिखते  वो अंकिता (ANKITA) हो गयी...!

©pankaj tandan #ankita #happy # birthday #khush #parvat
05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

लिखते लिखते लफ़्ज़ों की कमी रह गई

सोचा था लिखूंगा तुम्हारे बारे में कुछ... फिर क्या

जिंदगी ही लिख कर रह गई...........!

©pankaj tandan #सुकून  # जिंदगी # अं_से_अंशुमान Sukoon Ki Baat Shalvi Singh SwaTripathi

सुकून # जिंदगी # अं_से_अंशुमान Sukoon Ki Baat Shalvi Singh SwaTripathi

05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

ये जो इशारों में  बातें होती है आँखों से उसे  तुम 
जताने कहां देती हो! 
मैं रुह भर की चाहत रखता हूं तुम 
बताने कहाँ देती हो! 
जो तुम टूट जाओ कहीं 
मुझे समझने  कहाँ देती हो! 
अखिर मैं आना चाहता हूं तुम्हारे स्वप्नों में 
पर तुम आने की अनुमति कहां देती हो 
जो परिभाषा जलें लिखती है pankaj के 
लिए उसे तुम पढ़ाने कहाँ देती हो!!

©pankaj tandan #meridaiyari #sayaari #meri_aapbeeti_ #dream #zindagikerang #pankaj #ch 
#alone  Nojoto Anshuman tripathi Eisha mahi अधूरी बातें  Eis

#meridaiyari #sayaari #meri_aapbeeti_ #Dream #zindagikerang #pankaj #ch #alone Nojoto Anshuman tripathi Eisha mahi अधूरी बातें Eis #लव

05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

क्यों हाथों पे ग़म लिये फिरते हो 
सिगार के नशे में रम लिये फिरते हो 

कहते नहीं हो किसी को पर 
इश्क़ के  जख्मों  पे iodex
का मलहम लगाए फिरते हो ...

रात मे आसमान को निहारने के लिये 
ताक लगाए बैठे हो 
कहते नहीं हो किसी से 
शायद पर किसी पे मन लगाए बैठे  हो...!!

©pankaj tandan #Thoughts  Aishwarya Lath OFFICIAL_GULJAAR 💎 RJ 05 Suraj Agrawal poonam its.arpit

Thoughts Aishwarya Lath OFFICIAL_GULJAAR 💎 RJ 05 Suraj Agrawal poonam its.arpit #ज़िन्दगी

05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

Alone  जीवन की एक शैली लिखी है 
तुम्हारी याद में मैंने भी 
एक कविता लिखी  है... 

सरल और कठिन दोनों  क्षणों को 
एक साथ लिखी है... 
विचार और दृढ़ संकल्प की धारा 
को एक साथ बहाया है... 
तुम्हारी याद में मैंने  भी
एक कविता लिखी है!! 

समय ना होने के बावजूद
हर सुबह मिलने का संजोग लिखी है
श्वासों के लिए कुछ कानून लिखी है.. 
हम दोनों के हर्ष-शोक लिखी है 
तुम्हारी याद में मैंने भी एक कविता लिखी है!!

पंकज........................

©pankaj tandan #alone
05ebc6ba935ca848518f0c58a4deb5bd

pankaj tandan

जीवन तो चल रहा है  सोच रहा हूँ  क्या? 
इस पल मे कुछ खोया है
जिसे ढूंढ रहा हू क्या..? 

एक बार उड़ा मैं जो  आसमान मे बेफ़िक्र
किसी ने काटी मेरी डोर 
मैं उसको ढूंढ रहा हू क्या...? 

हर पल है शिकायत मुझे मेरी  जिंदगी से 
किसी के अभाव मे डूब रहा हू क्या..? 
किसी कश्ती से किनारा और बेसहारा से सहारा 
ढूंढ रहा हू क्या. ..?

©pankaj tandan #OneSeason  india bhart  Amaanat Akash shri vastav Riya Soni

#OneSeason india bhart Amaanat Akash shri vastav Riya Soni #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile