Nojoto: Largest Storytelling Platform
jitendra7777570
  • 471Stories
  • 1.2KFollowers
  • 5.9KLove
    191Views

#Jitendra777

comment के बिना like जैसे बिना खुश्बू के फ़ूल अतः आपके कमेन्ट जरूरी हैं....💐

https://twitter.com/Jai210777?s=09

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

जिन्दगी की कहनी भी अजब कहानी है,
कहीं समझदारी कहीं बड़ी बड़ी नादानी है।

वक्त फिसलता रहा मुठ्ठी से रेत की तरह,
सुख दुःख के किस्से तो वक्त कि निशानी है।

रस्मो रिवाज में जब बांध लिया खुद को,
अपने उसूल तोड़ना भी खुद से बेईमानी है।

किसकी करें शिकायत,किस से करें शिकायत,
कौन किसकी सुनता है,सबकी तो मनमानी है।

"जैसे को तैसा" मिला,संसार का नियम है,
बस यही बात हमें अपने आप को समझनी

©#Jitendra777
  #जितेन्द्र777 
#ज़िंदगी
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

"हो जाने दे"

किसी को अपने दिल में जगह बनाने दे,
इश्क़ होता है,किसी से तो हो जाने दे।

दिल का मौसम, बदलना भी ज़रूरी था,
कभी ख़ुद को यूं ही,बारिश में भीग जाने दे।

क्या परवानों को पता नहीं,शमां की फितरत,
जिन्हें जलने की ज़िद है,उन्हें जल जाने दे।

बड़ा मज़ा आता है, रूठने मानने में,
बस एक बार,ये दूरियां मिट जाने दे।

जिंदगी के सफ़र में,उम्र कम पड़ जाती है,
कुछ ख्वाब ये जिंदगी,पूरे तो हो जाने दे।

©#Jitendra777

0 Love

06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

मेरा हर क़दम मेरी खुशी के लिए हैं,
जिंदगी तो बस जिंदादिली के लिए हैं।

©#Jitendra777 #जितेन्द्र777 

#Photos
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

वक्त हमारे हाथ से फिसलता जा रहा है,
एक शाम के बाद,नया सबेरा आ रहा है।

खुशियां समेट लूं ! मैं ताउम्र के लिए ,
मन बाबरा ए सोचकर चला जा रहा है।

कश्मकश बनी रही जिंदगी भर फिर भी, 
अंधेरा अब तक, रोशनी से लड़े जा रहा है।

©#Jitendra777 #Life #जिंदगी  #Time 
#think
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

अब हमारे रगों में रंगता है कौन,
हद से ज्यादा हमें पसंद करता है कौन?

कौन पूछता है अब हालचाल हमारा,
हमारे लिए अब इंतज़ार करता है कौन?

सभी को है हमसे कुछ ना कुछ शिकायत,
पर तारीफ़ कहीं पर हमारी करता है कौन?

©#Jitendra777 #रंगपंचमी 
##Jkmeena777
#जितेन्द्र777

#alone
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

चल मैंने माफ़ कर दिए सारे गुनाह तेरे,
बस अब अपनी ही नज़रों में उठ के दिखा।

मिलेंगे बहुत मुझ को आगे भी तेरे जैसे,
पर अब तू मेरा नज़रिया बदल के दिखा।

©#Jitendra777 #जितेन्द्र777 
#adventure 

चल मैंने माफ़ कर दिए सारे गुनाह तेरे,
बस अब अपनी ही नज़रों में उठ के दिखा।

मिलेंगे बहुत मुझ को आगे भी तेरे जैसे,
पर अब तू मेरा नज़रिया बदल के दिखा।

#जितेन्द्र777 #adventure चल मैंने माफ़ कर दिए सारे गुनाह तेरे, बस अब अपनी ही नज़रों में उठ के दिखा। मिलेंगे बहुत मुझ को आगे भी तेरे जैसे, पर अब तू मेरा नज़रिया बदल के दिखा। #बज़्म #विचार #mumbaicity

10 Love

06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

दोस्तों यह फ़िल्म नहीं, बल्की एक सच्चाई है,
आज भी लोगो की आंखो पे, क्यों धुंध छाई है।

कौन है भाई तुम्हारा और,कौन यहां कसाई है,
फ़िल्म देखकर भी क्या,बात समझ नहीं आई है।

गद्दारों ने मौका मिलते ही, अपनी औकात दिखाई है,
अब एक हो जाओ आओ जागो, तुम्हारी बारी आई है।

©#Jitendra777 दोस्तों यह फ़िल्म नहीं, बल्की एक सच्चाई है,
आज भी लोगो की आंखो पे, क्यों धुंध छाई है।

कौन है भाई तुम्हारा और,कौन यहां कसाई है,
फ़िल्म देखकर भी क्या,बात समझ नहीं आई है।

गद्दारों ने मौका मिलते ही,औकात दिखाई है,
अब एक हो जाओ आओ, तुम्हारी बारी आई है।

दोस्तों यह फ़िल्म नहीं, बल्की एक सच्चाई है, आज भी लोगो की आंखो पे, क्यों धुंध छाई है। कौन है भाई तुम्हारा और,कौन यहां कसाई है, फ़िल्म देखकर भी क्या,बात समझ नहीं आई है। गद्दारों ने मौका मिलते ही,औकात दिखाई है, अब एक हो जाओ आओ, तुम्हारी बारी आई है। #विचार #जितेन्द्र777 #jkmeena777 #KashmiriFiles

11 Love

06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

हर वक्त तलब तेरे दीदार की 
रही गुस्ताखी तेरे इंकार की रही।
चाह कर भी कह न पाए हाल दिल,
दीवानों की पुरानी आदत ही रही।

©#Jitendra777 #जितेन्द्र777 

#talab
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

जिंदगी का लम्हा लम्हा,
प्यार से संवरता हैं।
साथी हो खूबसूरत तो,
मस्ती में सफर कटता है।

©#Jitendra777 #जितेन्द्र777 

#lamha
06801c0e6b00b07f5997cb625a1d732c

#Jitendra777

इंतज़ार उसका करता हूं,
जो शायद मुड़ के नहीं आयेगा।
इंतज़ार उसका करता हूं, 
जो शायद सबकुछ भूल जायेगा।

©#Jitendra777 ##Jkmeena777
#जितेन्द्र777 

#intezaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile