Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8059368227
  • 64Stories
  • 121Followers
  • 362Love
    352Views

भगवान ukpedia

बस जीने की कोई शर्त नहीं रखी है जहां, जैसे, जिस स्थिति में हों जीवन ढूंढता हूँ.

  • Popular
  • Latest
  • Video
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

इस तरह चलो ये माह चलाएं,
    इश्क़ का उत्सव मनायें,
प्रेम की डोर में कुछ वासव लायें।

            तुम चंदा कहो,
           मैं चाँद कहूँ तुम्हें,
          तुम छबीला कहो,
           मैं बांद कहूँ तुम्हें,

तुम कहो मुझे सबेरा,
   मैं साँझ कहूँ तुम्हें,

         सुमन तुम संगीत कहो,
        मैं नाँद-निनाद कहूँ तुम्हें।

तुम चंदा कहो,
           मैं चाँद कहूँ तुम्हें।

©भगवान ukpedia
  #माह_ए_फरवरी
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

#Ujiyara

#NaseebApna
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

प्रतियोगियों हेतु संदेश

1. एक किसान वो जो साल भर मेहनत करता है, बीज सुरक्षित रखता है खेत खुदाई फिर जुताई, बुआई, सिंचाई, गुड़ाई, फिर खरपतवारों से सुरक्षा इस तरह कई सारे मेहनत के कृत्यों से फसल तैयार होती है फिर उसमें भी बारिश, धूप, अतिवृष्टि, टिड्डे, आग जैसी विभिन्न आपदाओं के बाद मिलता है अनाज।

2. दूसरा वो किसान भी है जो केवल भूख लगने पर अन्न ढूंढने की कोशिश करता है।

अब आप कहेंगे दूसरा किसान पागल है क्या उसे भूख लगने पर अनाज कैसे मिलेगा जबकि साल भर मेहनत करने वाला किसान हर मायने में अनाज का हकदार है।


दोस्तों ऐसे ही कम्पटीशन भी है यदि आप प्रथम प्रकार के प्रतियोगी हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। किंतु यदि आप दूसरे प्रकार के प्रतियोगी है जो केवल परीक्षाओं के होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो कृपया सजग हो जाइये।i

©भगवान #safarnama
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

कद नभ सा हिमालय सी छांव,
ख्वाहिशें आजीवन की हैं पर,
नहीं ठहरते कुछ पल पांव,
हाँ अब रह गया चंद दिनों का गांव.।


मैं विचरता आवारा सा,
वो ठहरा घोसले सा ठाँव,
सरल, सौम्य उजले पानी सा,
हाँ रह गया चंद दिनों का गांव।
ज्यूँ शहर सा बड़ा होता जाता,
जुड़ता जाता मुझसे गांव,
जितना फैलूँ जकड़ता जाता,

ये जैसे शिशु का आंव,
हाँ देखो रह गया है चंद दिनों का गांव।


कभी जूझता जुड़ने जाता,
वापसी को असफल सारे दांव,
अब तो बस रहा गया है चंद दिनों का गांव।।

©भगवान #गांव

#NatureLove
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

अंधेरे में दौड़ा हूँ, तो उजाला पाया है।


भीड़ देख घबरा मत, 
मेरे दोस्त मेहनत तो करनी ही पड़ेगी,
सबका अपना रास्ता है!


पूछ सफल हर आदमी से,
यूँही थोड़े कोई बाबू, कोई पटवारी बन पाया है।

©भगवान #uksssc
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

कहते हैं हमारे देश में जब किसी की चेतना जागती है तो वो पक्का कम्युनिस्ट बनता है

पर जब चेतना का विस्तार होता है तो वो सनातनी हो जाता है। ☺️☺️☺️☺️😊

☺️☺️☺️☺️😊

06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

कब से बैठे हैं ये शब्द बेरोजगार


ख़्वाब दे कुछ इन्हें, इनको कुछ काम दे। #रोजगार
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

कब से बैठे हैं ये शब्द बेरोजगार


ख़्वाब दे कुछ इन्हें, इनको कुछ काम दे। #रोजगार
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

रच लेते हैं कुछ शब्द ही एक कहानी को, कभी शब्दों की अपनी कहानी नहीं होती।
कतरा-कतरा बयां कर देते हैं हर दर्द को, कभी शब्दों की अपनी जुबानी नहीं होती।।

भेद लेते हैं हाड़-माँस के आदमी को, कभी शब्दों को अपनी कटार चलानी नहीं होती।।
जरूरतानुसार बेच लेते हैं खुद को, कभी शब्दों को अपनी दुकान सजानी नहीं होती। 

जीत लेते हैं पिछड़ के भी दिलों को, कभी शब्दों की अपनी अगवानी नहीं होती।
खुद ही बना लेते हैं हरफ़ ये खरीददार को, कभी शब्दों की अपनी जजमानी नहीं होती।

पलट लेते हैं हर धारा की दिशा को, कभी शब्दों की अपनी नौजवानी नहीं होती।
स्वयं घेर लाते है मेहमानों को, कभी शब्दों की अपनी मेजबानी नहीं होती।।




                            -भगवान #शब्द
06f667aef731c96c358db922d6537da1

भगवान ukpedia

जो है बस भीतर है बाहिर नहीं,
बेइंतहा मोह्हबत है जाहिर नहीं,

वो मोह्हबत की बात करते है भगवान कैसे बयाँ करें?  
जादू नहीं आता हमें हम साहिर नहीं,

एक नगीना मोह्हबत का है तो सही मेरे दिल में भी,
बस जो वो चाहते हैं वो जवाहिर नहीं,
जो है बस भीतर है बाहिर नहीं.! #मोह्हबत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile