Find the Best रोजगार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरे जैसे खर्चे में रोजगार, रोजगार की परिभाषा, महिलाओं के लिए रोजगार योजना, बेरोजगारों के लिए रोजगार, अनपढ़ों के लिए रोजगार,
Kumar Shashank
रोजगार की तलाश करते करते, हम हर रात मर जाते है। सुबह होते ही फिर गधों की तरह ,तलाश में लग जाते हैं।। कवि कुमार शशांक ©Kumar Shashank #रोजगार की तलाश #Nojoto #nojotoquote #nojoto❤
#रोजगार की तलाश nojoto❤
read moreJack Sparrow
इन रिंदाना आँखोंमें नूर तेरा उतर आता है, इनकार भी बाखुदा,इजहार नजर आता है। ये क्या है जो हरदम जिक्र तेरा करने लगा, तेरे तारीफ़ में मुझे,रोजगार नजर आता है। Ct.JackOcean ©Jack Sparrow #रोजगार
संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु
स्वरचित चित्र रचनाये Vedio creat self स्वरचित चित्र रचनाये #तरुणा_शर्मा_तरु #nojotocommunity #Hindi #युवा #नाकामी #रोजगार #nojotohindi #Trending #indianwriter
read moreRam Yadav
बहुत जल्द ही सब नींद से जागेंगे और खाना मांगेंगे क्या जवाब दोगे इंटरनेट के नशे में डूबी इस पीढ़ी को ????? नौकरियां हैं नहीं अनाज उगाने की ताकत न जिस्म में न खेत में और कॉरपोरेट सत्ता तक पहुंच नहीं कम मानव श्रम बेहतर अचूक मशीन श्रम और अनगुणित लाभ पर अट्टहास करते ये चुनिंदा व्यवसायी ........... रोजगार विहीनों की भूंखी विकराल फ़ौज ................ नीति नियंता क्या भांप पा रहे हो इस विनाश को ??? जब ये नींद से जागेंगे क्या तुम्हारे पास कोई जवाब होगा ????????? हरि ॐ 17.11.23 ©Ram Yadav #NightRoad #अध्यात्म #भारत #रोजगार
#NightRoad #अध्यात्म #भारत #रोजगार
read moreपूर्वार्थ
आज का युग बेरोजगारी से तंग है, हर पढ़े लिखे पर देते हैं सभी व्यंग है, आज का नौजवान नौकरी की कोशिश करता है, पल पल नौकरी की तलाश में जीता मरता है, आज के युग में बेरोजगारी, बन गयी है सबकी समस्या भारी, ले ली एमए बीए की डिग्री, तब भी दिमाग में है नौकरी की फ़िक्री, सोचा था पढ़ लिख कर मिल जायेगी नौकरी, बेरोजगारी इतनी की मिली ना अभी नौकरी, जनसँख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, सुरसा के मुख सी बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, पढ़े लिखे भी आज कल घर बैठे हैं, अपने सपनो की गठरी ले कर लेटे हैं, एक नौकरी के लिए हज़ार उम्मीदवार हैं, मन का मिलता नहीं आज रोजगार है, रात भर करवट बदलते रहते हैं, कब किस्मत जागेगी सोचते रहते हैं, अच्छे रोजगार की तलाश हमेशा रहती है, बेरोजगारी रोज़ डंक मारती रहती हैं, शिक्षा जरुरी है सभी के लिए, नौकरी जरुरी है कमाई के लिए, बेरोजगारी जब जल्द खत्म हो जाएगी, सब जगह तब खुशहाली हो जाएगी, ©पूर्वार्थ #akela #रोजगार
Jupiter and its moon
मुश्किलों भरा वो सफ़र न होता। आदमी यूं दर-बदर न होता। बाइज़्जत गुज़ारा गर हो जाता गांवों में तो नसीब में वो बेगाना शहर न होता। ©Jupiter and it's moon@प्रतिमा तिवारी शहर का गांववासी #ज़िन्दगी #संघर्ष #पलायन #रोजगार #Life
Pradyumn awsthi
बस अब तक बहुत देख लिया लेकिन अब देश की बेरोजगारी हमसे देखी नही जाती अब तो एक ऐसी मशीन बनाना है जिसमे एक तरफ से बेरोजगार आदमियों को डालेंगे और दूसरी तरफ से आदमी रोजगार लेकर ही निकलेंगे। ©Pradyumn awsthi #रोजगार की मशीन
#रोजगार की मशीन
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
रोज़ सबेरे, घर से निकलते, रोज़गार की तलाश में... काम मिलेगा, अनाज आएगा, रहते इसी आश में.. तब तक रहते, घर के बूढ़े, बच्चे, भूख और प्यास में.. 😢😢😢 ©HINDI SAHITYA SAGAR #Travel रोज़ सबेरे, घर से निकलते, रोज़गार की तलाश में... काम मिलेगा, अनाज आएगा, रहते इसी आश में..
#Travel रोज़ सबेरे, घर से निकलते, रोज़गार की तलाश में... काम मिलेगा, अनाज आएगा, रहते इसी आश में..
read morePriya Gour
रोज-2 नहीं मिलेगा Rose किसीसे। रोजगार हासिल कर लो जल्दी से।। ©Priya Gour 🖤🖤 #रोजगार 😂❣️ #lonelynight #nojotowriters #17march 6:54
🖤🖤 #रोजगार 😂❣️ #lonelynight #nojotowriters #17march 6:54
read more