Nojoto: Largest Storytelling Platform
niyasoni3398
  • 89Stories
  • 300Followers
  • 1.5KLove
    870Views

nehabsoulte sonī

my status penned by me🖋🖋🖋

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

White उम्मीद

लाखों उम्मीदें क्यूँ न टूटी हो लेकिन फिर भी
एक उम्मीद दिल में रह ही जाती है ।
जो अब तक मिला नहीं वह मिल ही जायेगा
इसी उम्मीद के भरोसे जिंदगी को आसान
बना एक बार फिर जिंदगी जीना सिखाती है ।
कहते है! रात निकलने के बाद सबेरा हो ही जाता है ।
उसी प्रकार वक़्त कितना भी बुरा चल रहा हो
ये भी निकल कर अच्छे वक़्त में बदल ही जाता है ।

©nehabsoulte sonī #goodnightimages  मोटिवेशनल कोट्स हिंदी ummeed time

#goodnightimages मोटिवेशनल कोट्स हिंदी ummeed time

07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

माँ शक्तिस्वरूपा

संतानो की तकलीफ सुन करुणामयी माता बन जाती।
नारी का अपमान हो तो रौद्र रूप में क़ाली बन जाती।
शिव पर पाँव रख क्रोधग्नि शांत हो जाती 
वही अपने रिदय का रुदन अपनी चीख से बयाँ करती।
जगत कल्याण महिषाशुर का संहार करने दुर्गतिनाशनि बनती।
शिव की पार्वती बन सौम्य रूप धारण कर लेती।
जगत जननी बन संसार का रक्षण-पालन करती।
माँ शक्ति स्वरूपा जगदंबे को शत्- शत् नमन करती।

        🙏🙏जय माँ स्कंदमाता 🙏🙏

©nehabsoulte sonī
  #navratri   शायरी

#navratri शायरी

07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

 " त्याग का दूसरा नाम "

सौ हड्डियां टूटे जितना दर्द सहन कर 
नौ माह में मुझे इस दुनिया में लाती ।
देर रात जागकर मुझे सीने से लगाकर सुलाती ।
गोद में लिए सारा काम कर लेती फिर 
भी नही कहती की में थक जाती ।
स्कूल की ड्रेस से लेकर मेरे जूतो की लेस तक बांधती ।
हर मौसम ठंड,गर्मी,बरसात चौबीस घंटे हमारा ध्यान रखती ।
तपती गर्मी में चूल्हों संग खाना बनाती फिर भी 
एक उफ़ तक नही करती ।
दर्द में भी रह स्वयं हँसती और हमें भी हंसाती ।
गलतियों में डांटती और रूठ जाऊँ तो मना भी लेती ।
छोटी उमर से बड़ी उमर तक एक जैसा प्यार करती ।
मैं हार जाऊँ तो मुझे दोबारा जीतने का हौसला देती ।
जीवन की राह में कैसे चलना है यह पाठ पढ़ाती ।
सब कुछ त्याग कर हम बच्चों का जीवन सवारती ।
इस त्याग का दूसरा नाम ही 
" माँ "
आज का दिन इस त्याग की मूरत ममतामयी 
"माँ" के नाम जो अपना जीवन निः स्वार्थ 
पूर्ण हम पर न्यौछावर करती ।।

©nehabsoulte sonī
  #mothers_day 
#Maa❤ #maa_ka_pyar #world #my_maa #Loving
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

White " त्याग का दूसरा नाम "

सौ हड्डियां टूटे जितना दर्द सहन कर 
नौ माह में मुझे इस दुनिया में लाती ।
देर रात जागकर मुझे सीने से लगाकर सुलाती ।
गोद में लिए सारा काम कर लेती फिर 
भी नही कहती की में थक जाती ।
स्कूल की ड्रेस से लेकर मेरे जूतो की लेस तक बांधती ।
हर मौसम ठंड,गर्मी,बरसात चौबीस घंटे हमारा ध्यान रखती ।
तपती गर्मी में चूल्हों संग खाना बनाती फिर भी 
एक उफ़ तक नही करती ।
दर्द में भी रह स्वयं हँसती और हमें भी हंसाती ।
गलतियों में डांटती और रूठ जाऊँ तो मना भी लेती ।
छोटी उमर से बड़ी उमर तक एक जैसा प्यार करती ।
मैं हार जाऊँ तो मुझे दोबारा जीतने का हौसला देती ।
जीवन की राह में कैसे चलना है यह पाठ पढ़ाती ।
सब कुछ त्याग कर हम बच्चों का जीवन सवारती ।
इस त्याग का दूसरा नाम ही 
" माँ "
आज का दिन इस त्याग की ममतामयी 
"माँ" के नाम जो अपना जीवन निः स्वार्थ 
पूर्ण हम पर न्यौछावर करती ।।

©nehabsoulte sonī #mothers_day 
#Maa❤ #maa_ka_pyar #world #my_maa #Loving
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

नारी कभी अबला नहीं होती 
वो तो स्वयं शक्ति स्वरूपा होती है।
आदिशक्ति हो या लक्ष्मी या सरस्वती
हर नारी शक्ति को धारण करती है। 
होए उसके चरित्र पर वार तो स्वयं 
क़ाली बन उन दुष्टों का संहार करती है।

-नेहा सोनी

  🙏 जय माता दी🙏
🌹नवरात्री की शुभकामनाएं 🌹

©nehabsoulte sonī
  #navratri
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

संविधान के लिए अपना शीश नवाया है।
इसी ने भारत देश को परिपूर्ण बनाया है।
पंथनिरपेक्ष,सम्प्रभुत्व,समानता का पाठ सिखाया है।
हर नागरिक को अपने अधिकारों से परिचित करवाया है।
राष्ट्रध्वज को सम्मान से पूरे देश ने सलाम किया है।
संविधान की परिपाटी को सहजता से अपनाया है।
इस वर्ष भी देश का प्रत्येक नागरिक संविधान 
की ओर एक बार फिर शीश नवाया है।

🇮🇳🇮🇳गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳

©nehabsoulte sonī happy republic Day
...


#RepublicDay

happy republic Day ... #RepublicDay #कविता

07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

किसी ने सच ही कहा है
जो कदर करता है उसकी
कदर कभी नहीं होती है

©nehabsoulte sonī #FindingOneself
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

त्योहार

हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र
है दिवाली का त्योहार।
एक दीप भी करता है जीवन
में उजाला और अपनों के बीच प्यार 
और खुशियाँ को लाता हर बार ।।
दीपों से सज जाता है पूरा संसार
सभी मनाते है शुभ दीपावली का त्योहार।।

-नेहा सोनी

©nehabsoulte sonī #Diwali
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

"मोह"

मोह की दुनियाँ से बाहर निकल।
बढ़ा अपने कदम और खुद को खोजने 
के लिए सबसे आगे चल।।
नहीं है!कोई तेरा यहाँ जिसके लिए तू मोह करें।
अरे!तेरा अपना साया भी तेरे साथ नहीं 
तो फिर क्यों तू इस मोह-माया के जाल
में हमेशा फँसे रहे।।

-नेहा सोनी

©nehabsoulte sonī
07349aed96eceb32305bd39c855f6106

nehabsoulte sonī

" धागे "
रिश्ते भी कच्चे धागे जैसे है, 
इन धागों में हज़ारों गाँठ बांध भी 
दे तो ये टूट जाते है।
वैसे ही रिश्ते में प्यार की कितनी भी
गाँठ बांधा जाए कभी ना कभी ये
भी टूट ही जाते है।।

- नेहा सोनी

©nehabsoulte sonī #YouNme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile