Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajneer3875
  • 273Stories
  • 997Followers
  • 4.2KLove
    26.9KViews

Neeraj Neer

मैं नीरज नीर एक कलमकार हूँ l मेरी कविता आप केे दिलो को छु लेगी ,और हौले से आपको अपना बना लेगी l

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

सच बोलो मुलाकात हुई क्या
ख़ुद से ख़ुद की बात हुई क्या

उसने जब मेरा नाम सुना तो
आँखों से बरसात हुई क्या

©Neeraj Neer
  #tanha
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

मैं अब मरूँ के जियूँ मुझ को ये ख़ुशी है बहुत
उसे सुकूँ तो मिला मुझ को बद-दुआ दे कर
कटी हुई है ज़मीं कोह से समंदर तक
मिला है घाव ये दरिया को रास्ता दे कर

©Neeraj Neer
  #devdas
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

हो गए दिन जिन्हें भुलाए हुए
आज कल हैं वो याद आए हुए

मैं ने रातें बहुत गुज़ारी हैं
सिर्फ़ दिल का दिया जलाए हुए

©Neeraj Neer #aashiqui
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा भी न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था
मैं तेरी सूरत लिए सारे ज़माने में फिरा
सारी दुनिया में मगर कोई तेरे जैसा न था

©Neeraj Neer
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

White आज मैं फिर अपनी कहानी कहता हूँ 
प्रेम भावना  का भार लेकर 
कामना का एक संसार लेकर 
नेह के प्रथम प्रहर से 
डूबते साँस के अंतिम चरण तक 
आज मैं फिर अपनी कहानी कहता हूँ 
विच्छेद प्रीत का याद कर 
दृग मोतियों का भार ढोता हूँ 
तोड़ ह्रदय बीन अपना 
तेरे राग पर रो देता हूँ 
आज मैं फिर अपनी कहानी कहता हूँ 
अधिकार दिया था 
कुछ तुमने और कुछ मैंने 
उस अधिकार का 
अपराध बोध किया है मैंने 
जो पीड़ा उपहार दिया था तुमने 
उसका आभार तुम्हे मैं कहता हूँ 
आज मैं फिर अपनी कहानी कहता हूँ ....."नीर"

©Neeraj Neer
  #sad_quotes
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

फूल खिले हैं लिखा हुआ है तोड़ो मत
और मचल कर जी कहता है छोड़ो मत

दिल को पत्थर कर देने वाली यादो
अब अपना सर उस पत्थर से फोड़ो मत

©Neeraj Neer
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

चार दिनों की उम्र मिली है
 और फ़ासले जन्मों के
इतने कच्चे रिश्ते क्यूँ हैं
 इस दुनिया में अपनो के
सिर्फ़ मुहब्बत की दुनिया में
 सारी ज़बानें अपनी हैं
बाकी बोली अपनी-अपनी
 खेल तमाशे लफ़्ज़ों के

©Neeraj Neer
  #Gulaab
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

वाकिफ़ था मैं दर्द से उसके
मिल कर मुझसे फूट पड़ी बस

जाने भी दो बात हटाओ
तुम जीती मैं हार गया बस

©Neeraj Neer
  #tereliye
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

अक्सर मिलना ऐसा हुआ बस
लब खोले और उसने कहा बस

तब से हालत ठीक नहीं है
मीठा मीठा दर्द उठा बस

©Neeraj Neer
  #forbiddenlove
074462df8d4f34df0388e261cc03f618

Neeraj Neer

सावन आया छाने लगे घोर घन घोर बादल
करते हैं फिर दिल को परेशान चित चोर बादल

जंगल जंगल सनकी हवा बाँस बन झूम उठे
नाचे कूदे गरजे मचाने लगे शोर बादल

©Neeraj Neer
  #rain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile