Nojoto: Largest Storytelling Platform
tssiddique7885
  • 55Stories
  • 107Followers
  • 641Love
    55.0KViews

T. S. Siddique

  • Popular
  • Latest
  • Video
07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

बेशक एक इम्तिहान है जिंदगी,
ख्वाहिशों का जहां है जिंदगी,
गुजरी अपने हक़ से तो बात  क्या,
वरना धुआं धुआं है जिंदगी ....

©T. S. Siddique 
  #truefriends #Shayar #Zindagi
07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

दिल में धड़कन सा होता है,
आंखो में तड़पन सा होता है,
ज़िंदगी की रंगीन फिजाओं में,
बजती हुई सरगम सा होता है,
कोई हमें बताए,ये मतलब का इश्क कहते हैं किसे,
हमको तो पता है कि इश्क बेमतलब सा होता है!!!

©T. S. Siddique 
  #no 
#Dil 
#BsYunHi
07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

दिल में कई सवाल हुआ करते थे,
तुम भी तो कमाल दिखा करते थे,
जब भी देखता था तुम्हें, 
समझो कि बेहाल हुआ करते थे,
एक दिन देख कर तुमको राहों में,
दिल किया भर लूं तुमको बाहों में,
फिर लगा जान लूं में अच्छे से,
बात करलू तुमसे सच्चे से,
फिर एक बार बहुत हिम्मत से,
मैसेज किया तुम्हें minnat से,
तुमने देखा न रिप्लाई किया,
मैंने वो मैसेज अन्सेंड किया,
फिर सोचा बात भी तो करनी है,
चाहे शुरुआत खुद ही करनी है,
तुम्हें जाना तो पाया अपना सा,
तुम्हारी बातें थी जैसे सपना सा,
तुम्हारी बातों में न फलसफा था, 
न कोई कहानी थी,
तुम दिल की साफ हो, 
ये बात तुम्हें बतानी थी,
अब आगे जो हो वो है उस खुदा की मर्जी,
बात कर के तुमने दिल में एक खुशी भर दी....

©T. S. Siddique For someone special
#we

For someone special #we #विचार

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

बे-बजह, 
हर जगह, 
बे- कदर, 
हर नज़र, 
तुम कहाँ, 
हम यहाँ!

©T. S. Siddique बस यूं ही... 
#bike

बस यूं ही... #bike #विचार

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

इस कदर ये दिल उदास है। 
आज फिर मुझे तुम्हारी तलाश है।। 
मेरे दिन गुजर रहे है इस कदर। 
मेरा तन- मन सब निराश है।।

©T. S. Siddique feeling broken... 
#SunSet

feeling broken... #SunSet #विचार

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

नाराज़ नहीं है दिल, बस हैरान है, 
अपने हालातों से परेशान है, 
वो शख्स जिसे चाहते है हम दिल से, 
वो किसी और की चाहत का तलबगार है, 
वो दिखा था मुझे आज यूं ही राहों में, 
उसकी बाहें थी किसी और की बाहों में, 
मुझे फर्क नहीं पड़ता है अब यूँ हालाँकि, 
फिर भी में खो गया उन झूठे वादों की यादों में।।।।

©T. S. Siddique Udas dil k afsaane... 
#achievement

Udas dil k afsaane... #achievement #शायरी

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

मुख्तशिर् अल्फ़ाज़ में जो न समझे जज्बात |
कोई उन्हें कैसे बताये हालात ||
दिल में आप छाए हैं इस कदर |
के आपका ही ख्याल रहता है दिन- रात ||

©T. S. Siddique बस यूं ही... 

#together

बस यूं ही... #together #विचार

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

जो तुम नजरें झुकाते हो,
 जो तुम यूं मुस्कुराते हो, 
मेरे दिल में समाते हो, 
मुझे अपना बनाते हो, 
जो मुझसे रूठ जाते हो, 
तो मैं तुमको मनाता हूंँ, 
जो तुम कुछ पूछ लेते हो, 
कहानी मैं सुनाता हूंँ, 
जो मेरे साथ हो न हो, 
तो मेरे बाद भी रहना, 
कोई मिल जाये गर मुझसा, 
तो मुझको याद मत करना, 
जो मैं तुमको हसाता हूँ, 
तुम्हारे गम मिटाता हूँ, 
तुम्हारी मुस्कुराहट पर, 
मैं अपनी जान लुटाता हूँ, 
क्या तुम भी जिंदगी मे, 
मुझको अपने साथ रखते हो, 
अगर ये भी न हो पाए, तो इतना बता देना, 
मैं जैसे याद करता हूँ, क्या तुम भी याद करते हो?

©T. S. Siddique Loving Memories... 

#alone

Loving Memories... #alone #ज़िन्दगी

07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

मैं सारे गम भुलाना चाहता हूँ, 
मैं फ़िर से मुस्कुराना चाहता हूँ, 
जिस तरह याद आते हो तुम मुझे, 
मैं तुमको याद आना चाहता हूँ!!!

©T. S. Siddique Effort..... 

#Books
07747a3a5ae68f8fa471a7812515abdb

T. S. Siddique

मैं ढूँढता हूँ जिसे, 
वो शख़्स मुझसे आ मिले, 
वो मिले तो यूं मिले, 
कि जैसे काफ़िले मिले, 
बारिश में भीगते को, 
जैसे कोई मकां मिले, 
वो मिले तो यूं मिले, 
कि जैसे आसमां मिले, 
टूटा हो जिसका दिल, 
उसे दर्द की दवा मिले, 
वो मिले तो यूं मिले, 
कि जैसे कहकशा मिले, 
चाँद सा हो नूर पर, 
न चाँद सा वो दूर हो, 
मिले गर तो यूं कि, 
उसपे मुझको भी गुरूर हो.

©T. S. Siddique कुछ अल्फ़ाज़.... 

#roseday

कुछ अल्फ़ाज़.... #roseday #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile