Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4133785582
  • 649Stories
  • 807Followers
  • 7.8KLove
    7.5KViews

अनुराग "सुकून"

"तेरा ग़म दिल में दबा लिया ऐसे कि गुनाह हो मोहब्बत यहां जैसे! •Writer||Shayar||Lyricist||•

https://www.instagram.com/anurag_maurya7/

  • Popular
  • Latest
  • Video
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

अवाम की तकलीफों से भरा अख़बार नहीं आता,
वज़ीरे- आज़म  के अलावा इश्तिहार नहीं आता 
मौत के मुंह में झोंक दिया सबको वैक्सीन लगवाके,
मौत के सौदाग़र को ख़ुद पर धिक्कार नहीं आता

©अनुराग "सुकून" #Death
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

White जिसे अपना कहा उसे गै़र किया 

ख़ुद्दारी में किसी का न ख़ैर किया!

अच्छे  वक़्त  में तो हरेक साथ था

बुरा दौर आया सभी ने वैर किया!

©अनुराग "सुकून" #SAD
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

संभल सको तो संभल जाना 
दिल के दर्द को निगल जाना

मौहब्बत करके देख ली है न
मेरी गुज़ारिश है बदल जाना!

©अनुराग "सुकून" #feelingsad
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

ऐ मौहब्बत !  हम तेरे उन्माद में रहे ,
जिसे भुलाया उसी की याद में रहे ।

मौत भी आयी और रुख़्सत भी हुए ,
दास्तां बन के यहां उसके बाद में रहे ।

©अनुराग "सुकून" #lakeview
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

मौहब्बत करके दिल से मेरे ख़ता हुई है
उम्र भर हिज्र में सिसकने की सज़ा हुई है! 

तबसे और भी बीमार रहने लगा हूँ मैं
जबसे मर्ज़-ए-इश्क़ की मेरे दवा हुई है! 

जो पूंछ रहे हो मेरी हालत को देखकर
तो सुनो हाँ ये सच है  मुझसे वफ़ा हुई है 

जाने कितनों के दिल टूट गये होंगे यारों
ढोल, नगाड़े शहनाई की जो फ़ज़ा हुई है

 उससे कहो मुझमे कहीं 'सुकून' नहीं मिलेगा
 ताउम्र तड़पने की मुझे किस्मत अता हुई है!

©अनुराग "सुकून"
  #hibiscussabdariffa
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

orange string love light एक चीज़ यारों मुझको सताई बहुत है
ज़माने  में  इश्क़ की महंगाई बहुत है! 

और कुछ करने की जरूरत है ही नहीं
मुझे  मारने  को  तेरी  जुदाई  बहुत है! 

तुझको अपना कहने कि हिम्मत नहीं है
तू  जानेमन  आज  भी  पराई  बहुत  है! 

इल्म  हो  जाये  जिससे  अच्छे-बुरे  का
इतनी  ही  ज़िन्दगी  में  पढाई बहुत है! 

 रोते  -रोते   मैंने  हंसना  सीखा  है
दर्द   की   इतनी  इंतिहाई   बहुत  है!

©अनुराग "सुकून" #lovelight
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

Nature Quotes जैसे- जैसे हम जवान होते हैं
उतना ही और परेशान होते हैं

कितनी बहारें देख चुके होगें वो 
जो रस्ते इक दम सुनसान होते हैं

दिल के राज़ यार आहिस्ता खोलो
यहाँ पर दीवारों के कान होते हैं! 

जानवर वफ़ा जानते हैं डरना क्या? 
धोखेबाज़ अक्सर इंसान होते हैं! 

मजहब किसी का बुरा नहीं चाहता
मगर कुछ कलंदर हैवान होते हैं!

©अनुराग "सुकून" #NatureQuotes
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

मरने का सुरूर था हिज़्र में, 
मगर जीना मेरे फ़ाल में था! 

उस वक्त तो मर ही जाता मैं, 
तेरे बाद मैं जिस हाल में था!

©अनुराग "सुकून"
  #addiction
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

हम तो जी लेंगे फटे हाल भी 
जानते हैं हम ये कमाल भी

सुकून तुम्हें ही मिले दुआ है 
हमेशा और इस नये साल भी!

©अनुराग "सुकून" #Newyear2024
08e7663186921aa98d9e7b226136a36e

अनुराग "सुकून"

बदला लेते हैं वो किस्तों में
अनबन हो गया जो रिश्तों में

हमदर्द बनकर दर्द देते हैं 
ये हुनर है आज फरिश्तों में

©अनुराग "सुकून"
  #Affection
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile