Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8903717939
  • 623Stories
  • 520Followers
  • 6.7KLove
    3.1KViews

मनु

mohanchand292@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

मौसम ए हिज़्र का इक फूल हूं किसी ने अपने ख्वाबों में सजाए रक्खा है।
शुष्क हावाओ घेरें में हूं  शुक्र है कि 
आपकी दुवाओं ने बचाए रक्खा है।😊

©मनु #agni  हिंदी शायरी शायरी लव

#agni हिंदी शायरी शायरी लव

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

गर जियो तो बड़ी हसीन है जिन्दगी 
काटो तो बड़ी नमकीन है जिन्दगी।
गुजार रहे हैं ए तो इक बहाना है।
गुजर तो इसने इक दिन खुद जाना है

©मनु
  #samay  दोस्ती शायरी 'दर्द भरी शायरी' खूबसूरत दो लाइन शायरी

#samay दोस्ती शायरी 'दर्द भरी शायरी' खूबसूरत दो लाइन शायरी

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

ख्याल आया तेरे जुदाई का
फ़िर मेरीआंख भर गई 
कुछ रिश्ते राख हुए।
यादें मुझमें ताउम्र ठहर गई।।
कुछ उम्मीदें टूटी।
कुछ ख्वाब अधूरे पडे 
 बस तनहाई ही दिखी 
 जहां तक नज़र गई।।
कुछ जख्म दिल में लगे 
कुछ ख्वाहिशें मेरी 
मुझ में ही मर गई।

©मनु #TereHaathMein  शायरी लव लव शायरी

#TereHaathMein शायरी लव लव शायरी

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

तेरी हाथों की लकिरों न मालूम मुझे।।
मेरे हाथ में हमेशा 
तेरे हिस्से की लकीरें है।
तेरे दिल में  क्या ओ रब जाने।
मेरी यादों की अलमारी में 
सिर्फ तेरी तस्वीरें है।।

©मनु
  #UskeHaath  शायरी वीडियो दोस्ती शायरी

#UskeHaath शायरी वीडियो दोस्ती शायरी

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

White सुनो.…
आते हो ख्वाबों में 
क्या इधर भी आओगे।
रुलाते बहुत हो।
क्या नज़र भी आओगे।
दूर होके पास होने। का 
अहसास दिलाते हो 
क्या घर भी आओगे।।
ढलती शाम के साथ बहुत 
याद आते हो 
क्या कल फजर भी  आओगे।।

©मनु
  #love_shayari  शायरी लव रोमांटिक

#love_shayari शायरी लव रोमांटिक

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

तबाही के दहलीज पर आ खड़े है 
            मत पूछो यारों ए मंजर क्या है।
 मुस्कुराते दिखते  ज़रूर हैं।
        सच पूछो ए अन्दर क्या है।





गिरते  नहीं दो कतरे आंसु के।
               मेरी इन आंखों से बंजर क्या है।।
दर्द इतने गहरे है दिल के ।
                 नापे अगर तो ए समन्दर क्या है।

©मनु #talaash लव शायरी  शायरी लव

#talaash लव शायरी शायरी लव

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

Red sands and spectacular sandstone rock formations कुछ ख्वाहिशें तंग कर गयी।।
कुछ तंग जज़्बात  लिए बैठें हैं।

कुछ ख्वाबों की उदासी।।
कुछ यादों की ‌बारात लिए बैठें है।।

तुम मौसमी परिंदे निकले।
निकल गये वक्त के साथ।।

होकर ज़ो गुज़री थी हमसे।
आंखों में।
 वहीं सावन की बरसात लिए बैठें हैं।।

फिक्रमंद न हो कि अकेले है हम।
हम और हमारी  तन्हाई 
और कुछ ख्यालात लिए बैठें हैं।।

©मनु
  #Sands  शायरी हिंदी शायरी वीडियो शायरी लव शेरो शायरी शायरी लव

#Sands शायरी हिंदी शायरी वीडियो शायरी लव शेरो शायरी शायरी लव

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

गुमां में थे। कि दिल में है।
खुद से ज्यादा उनकी 
हिफाजत करते रहे।।

और  वो हमारे दिल में  रह कर 
हमारे दिल से बग़ावत करते रहे ।।

घर में रहने वाले हमारे 
हमारी ख़िलाफत करते रहे।।

अफसोस 
वो नफरतें लिए फिर रहा।
हम उस शक्श से मोहब्बत 
करते रहे।

©मनु
  #chaandsifarish  'दर्द भरी शायरी'

#chaandsifarish 'दर्द भरी शायरी'

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

मैं राही रिवायतों का 
मगर रिश्तों के सफ़र में 
कुछ नही हूं।

हिसार मैं ठहरा हूं मगर 
घर में कुछ नहीं हूं।।

मैं सम्भाल कर चला था 
जिस शक्श को।
 मगर वक्त ही है।।
आज़ उसकी नजर में 
कुछ नहीं हूं।।

©मनु #Dhund  लव सैड शायरी

#Dhund लव सैड शायरी

09720ef0e7a84aeca333c41c88328518

मनु

महकोगी मेरे बगैर 
ए शबाब कहां से आया।

जी लोगी मेरे बगैर
ए ख्वाब कहां से आया।

तुम्हें सदीद नफरत थी कांटों से।
तुम्हारी पहली पसन्द में
ए गुलाब कहां से आया।

बहुत एहतराम करते थे 
बातों का मेरी।
।।तो।।
मुझे छोड दो अकेली
ए जबाब कहां से आया।।

©मनु #Dhund  लव कोट्स

#Dhund लव कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile