Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddharthaguptar5227
  • 40Stories
  • 140Followers
  • 372Love
    0Views

Siddhartha Gupta Rsd

Also follow in Instagram name alfaz_aur_kashti

https://www.instagram.com/p/B1ywtfQBUPx/?igshid=1k37c54u2m9tg

  • Popular
  • Latest
  • Video
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

इस जिंदगी ने फिर मेरा बाजार लगाया।

कभी किस्मत ने,
तो
कभी हौसलो ने
तो
कभी समाज ने
तो
कभी परिवार ने
तो 
कभी मैंने खुद 

इसकी बोलीं लगाई 

जिंदगी भी इससे बहुत खुश है,
उम्दा कमाई का जरिया जो मिल गया।

कभी मेरा आत्मसम्मान
तो
कभी मेरे आंसू
तो
कभी मेरा अकेलापन
तो
कभी मैं खुद 

बिक गया।

©Siddhartha Gupta Rsd #bazaar #dark_hearts_quotes #hausala #sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

कर्म, धर्म और ज्ञान के मार्ग में चलते चलते-चलते,
पैरों में छाले,
हाथों में कांटे,
और रास्ते में ठोकरें,
मुझको यह बताती रही,
रास्ता तो उचित है,
पर
हिम्मत, उम्मीद, और आशा
दूर जाती दिख रही है।

तेरे दरबार आया हूं मौला।

कुछ मिन्नतें,
कुछ ख्वाहिशें लेके,
की,
टूटने ना देना मेरी हिम्मत,
जगाए रखना मेरी उम्मीद,
और बनाए रखना मेरी ये आशाएं।

©Siddhartha Gupta Rsd #Rashta #inspirationalquotes #Karmhidharm #sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

दिन बस गुजर रहे हैं,
ज़िंदगी क्या चाहती है वो इल्म ही नहीं,
दिल खुश नहीं,
वो मुझे मुझसे मिलाने के लिए पुकार रहा।

इस सफर में चलते जा रहे,
जैसे खुद को खुद से दूर कर रहे।
मंजिल पता होने के बावजूद भी,
उसके रास्ते का इल्म ही नहीं।

दिल खुश नहीं,
वो मुझे मुझसे मिलाने के लिए पुकार रहा।

दो पल अपने लिए नहीं,
जिम्मेदारियों ने बांधा है।
खुद की तलाश,
अब उस मंजिल से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई।

दिल खुश नहीं,
वो मुझे मुझसे मिलाने के लिए पुकार रहा। #Dil_Khush_ni #Lonely #sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

इस ज़िन्दगी ने जिन्दगी को
जीने का सलीका सिखाया।
इस बे-मतलबी दुनिया में
जीने का तरीका बतलाया।

दिमाग में उठे हजारों सवालो के
झड़ने को बह जाने दो।

बस एक बार,
जिन्दगी को ज़िन्दगी के लिए,
जी भर के जिओ। #Jeena #Livelifeforlife #youarethebossofyourlife #Loveuzindgi #Sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

बेशक यकीन है, ये मोहब्बत नहीं है।

कुछ टूटा सा लगता है,
सीने में कुछ दुखता सा है।
पर शायद वह तेरा दिल नहीं है।
बेशक यकीन है, ये मोहब्बत नहीं है।

वो जो ढेरों बातें करते है,
रग-रग से वाकिफ होते है।
हर उस ज़िद्द की कमी है।
बेशक यकीन है, ये मोहब्बत नहीं है।

मिलने की हसरत होती है,
दिल भी बेबस होता है।
अश्क आंख में रुक जाते हैं,
अश्कों में भी कमी है।
बेशक यकीन है, ये मोहब्बत नहीं है

तुम आंखों में टिक जाते हो,
कलम मेरी सूनी रह जाती है।
तेरी नजरों में भी मेरी हुरमत की कमी है।
बेशक यकीन है, ये मोहब्बत नहीं है। #mahobbat #Yakeen #sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

आओ! इस अमावस्या कि रात में,
तारों के साथ मिलकर,
दीपों की रोशनी से,
आसमान को रोशनी से भर दे।

पटाखों की गूंज से,
मनाएं इस दिवाली को
खुशियों भरी दिवाली।


शुभ दीपावली। #happydiwali #fastivaloflight #crackers #sidrsd #laxmipuja
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

गुनगुना रही है कोयल
और
उसकी आवाज सुन नाच रही है मोर।

बादलों ने भी अपना रुख बदला,
अब गरज नहीं, बरस रहें हैं ये।

सूरज भी छुप छुप के यह नजारा देख रहा।
इंद्रधनुष भी अपने को रोक न पाया,
सूरज के पीछे-पीछे चला आया। #Mausam_ka_mijaj
#Rainbow #Nicewether #sidrsf
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

गुजारिश इतनी है तुझसे,
मेरा दिल रखने के लिए,
तू अपनी ख्वाहिशों की बली मत चढ़ा।

बे-बुनियाद है तेरी सब दलीलें,
बस तू अपनी ख्वाहिशों की परवाह कर।

हम तो मुसाफिर हैं, तेरी ख्वाहिशों के,
इसी को तेरा इश्क मान कर
 निकल पड़े इस सफर में। #gujarish #khwahish #be_intehaan_isq
#sidrsd
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

कहीं धूप है, तो कहीं छाँव,
ये मौसम की निराली दास्तां है।

सुबह की चमचमाती किरणों से,
कोयल की मधुर ध्वनि से,
सावन की बारिशों से,
उसमें मोर के नाचने से,
इन ठंडी हवाओं से,
इन बादलों में बनती तस्वीरों से,

मन में उठे इन सवालों को,
दिमाग के हजारों ख्यालों को,
एक संदूक में बंद कर,
मौसम का दीदार कर
मन को सुकून देने वाले पलों को जी,
और 
जिंदगी जीने का हुनर इस मौसम से सीख। #inspiration_Form_Weather 
#Morning_Vibes #Sidrsd #Learning_From_Everything
09d12d66df639d58e215adffa9cc74ac

Siddhartha Gupta Rsd

जब दिल में दर्द होता है।
तो लोग कहते है, मरहम लगा लो।
अजी;
हमारा तो मरहम भी वो हैं,
और
दर्द देने वाले भी वहीं है।
                                                       ~ सिद्धार्थ #Pain #broken_heart #sid
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile