Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagarkaul4292
  • 2Stories
  • 297Followers
  • 3.3KLove
    1.7KViews

Sameer Kaul 'Sagar'

Sketch Artist, Poet, Singer All in one 😉

mycrushedmirror.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ac0cf5517e0e454e070d86f61a6698e

Sameer Kaul 'Sagar'

White एहसास-ए-बे-तलब जब भी मेरे दिल को महसूस होता है,
मेरा किस्सा-ए-ग़म कलम से तब कागज़ पर उतरता है ।

उसकी यादों के जंगल से जब खुद को बचाये फिरता हूँ,
उसकी सूरत सा इक साया तब भी मेरा पीछा करता है ।

मेरे सैल-ए-अश्क़ से जब लब-ए-दरिया टूटने लगता है,
ये आब-ए-दरिया तब बारिश की मानिंद बरसता है ।

ख्वाबों में उसके आने की शमा हरदम जलाए रखता हूँ,
ख्वाबों से दूर हक़ीक़त में मेरा जिस्म पिघलता रहता है ।

सदा शब-ए-हिज्राँ में भी अपनी दुआओं  में उसको रखता हूँ,
फ़लक़ के चाँद से अमवाज-ए-सागर का रिश्ता तो रहता है ।

©Sameer Kaul 'Sagar' #Moon
0ac0cf5517e0e454e070d86f61a6698e

Sameer Kaul 'Sagar'

Unsplash मुझसे वो दूर जा रही है रफ्ता रफ्ता,
हिज़्र की रात करीब आ रही है रफ्ता रफ्ता ।

साया बनके मेरे साथ चलने के तेरे वादे,
देखो अब शाम ढल रही है रफ्ता रफ्ता ।

उम्र-ए-मोहब्बत आंखों से होकर ऐसे गुज़री,
हाथों से रेत फिसल रही है ज्यों रफ्ता रफ्ता ।

बुझ गई दिल की शमा, हुई कम इश्क की रोशनी,
अब चिरागों की लौ भी बुझ रही है रफ्ता रफ्ता ।

शायरी का तेरी यूं हो रहा है कमाल "सागर",
दर्द में वो भी डूब रही है रफ्ता रफ्ता ।

©Sameer Kaul 'Sagar' #lovelife

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile