Nojoto: Largest Storytelling Platform
shwetadwivedi7857
  • 32Stories
  • 354Followers
  • 700Love
    0Views

Shweta Dwivedi

Dariya hu Dard ka sailab laa dungii door hi raho yaaro,alfazoon se Aag Laga dungii

https://instagram.com/man_ki_lekhani

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

कहीं देखा है तुमने  वो पाक मोहब्बत,
जहां दिल ही हो आरमान और प्यार ही हो जरूरत।
कहीं देखा है तुमने वो पाक मोहब्बत,
जहां रुह ही है आरजू और यार ही हो शिद्दत।
कहीं देखा है तुमने वो पाक मोहब्बत,
जहाँ सादगी ही हो बुनियाद और अदाएं हो हसरत।
कहीं देखा है तुमने वो पाक मोहब्बत?
कहीं देखा है तुमने वो पाक मोहब्बत?

shweta Dwivedi #प्यार इतनी पाकीजी से करना
जिस्म से नहीं रुह से मेरा बनना।
#Love  #pyaar

#प्यार इतनी पाकीजी से करना जिस्म से नहीं रुह से मेरा बनना। Love  #pyaar

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

बेरंग हुई है अब जिंदगी रंगों की तलाश में,
हर किसी ने लुटा है हर रिश्ते भुलाकर #alone #mankilekhani #Reality #Broken💔Heart
0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

ऐ खुदा,
मुझे उस दिन मैयत का मुसाफिर  बनाना
जिस दिन उसे  मुझे छोड़  के हो जाना!!
(-.-) #तेरी बेरुखी से सनम ,
मौत अच्छी होगी.....
ना तुझे फिर से मनाने की जिद होगी,
ना फिर तेरी कमी खलेगी!!!!

#तेरी बेरुखी से सनम , मौत अच्छी होगी..... ना तुझे फिर से मनाने की जिद होगी, ना फिर तेरी कमी खलेगी!!!! #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

दिल में दर्द भले ही हो ,
होठों से छिपा लेगें....

घाव भले ही गहरे हो,
हम हर हाल में मुस्कुरा देगें। #दर्द में रोता जमाना है,
हम कुछ नया करने की ख्वाहिश रखते है....
सौ टुकड़े भी किसी ने कर दिए हो 
हमारे..
पर मुस्कान को जिंदा रखते है।

#दर्द में रोता जमाना है, हम कुछ नया करने की ख्वाहिश रखते है.... सौ टुकड़े भी किसी ने कर दिए हो हमारे.. पर मुस्कान को जिंदा रखते है। #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

दुआ मैं मांगु 
वो कबूल है कह दे,
मुझसे ना सही
खुदा की ओर नजर कर दे...... #प्यार का इसारा ही कर दे,
प्यार ना सही...
प्यार वाली नजर ही बक्श दे.....

#प्यार का इसारा ही कर दे, प्यार ना सही... प्यार वाली नजर ही बक्श दे..... #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

तेरे एक मुस्कान की चाह में,
 मैं अपने गम भूला दुंगी.....
गर मेरी दुरियों से सजता है तेरा जहाँ,
कसम से! 
तेरे जहाँ से अपने निशां मिटा लुंगी........ #तेरी खुशियों को ही दुआओं में पढुंगी ,
तेरा ना सही तेरे साए से ही प्यार करुंगी।।।

#तेरी खुशियों को ही दुआओं में पढुंगी , तेरा ना सही तेरे साए से ही प्यार करुंगी।।। #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

कर ही दी आखिर तुमने जाने की बात,
बेतहाशा दर्द देकर मुस्कुराने की बात....

कर ही दी आखिर तुम्हें भूल जाने की बात,
लम्हा लम्हा देकर सदियों ना आने की बात.... #जिंदगी में कोई कभी आए ना रब्बा!!!!!

#जिंदगी में कोई कभी आए ना रब्बा!!!!! #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

लिख -लिख कर तेरा नाम मिटा देती हुं,
तेरा साथ मेरी तकदीर नहीं बस यही बात दोहरा लेती हुं।
तेरा एहसान इतना है कि सर झुका लेती हुं,
देखकर अपनी किस्मत नजरें चुरा लेती हुं। #मेरे मुकद्दर से बगावत ना होगी..
तुझे कहुं अपना ये खुदा की इजाजत ना होगी

#मेरे मुकद्दर से बगावत ना होगी.. तुझे कहुं अपना ये खुदा की इजाजत ना होगी #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

दिल ऐ दिल तु मेरी सुनता कहां हैं.....
भिगा के तकिए रातों में तु ही बता तुझे मिलता क्या है?
करता जुर्म वो हजार तु फिर भी उसका पर्दा बना है
ऐ दिल तु मेरी सुनता कहाँ हैं..... #कभी मेरी भी सुन ले,
ऐ दिल वो करता क्या है जो तु युं फिदा है......

#कभी मेरी भी सुन ले, ऐ दिल वो करता क्या है जो तु युं फिदा है...... #शायरी

0b184e662d6f792894491f8e59442a0d

Shweta Dwivedi

कभी जिम्मेदारी ,तो कभी दुनिया की उम्मीद वारी
यही तो वजह है
जिसने दो दिलों की दूरियाँ बढ़ा दी।। #बेवफा हम ना थे,बेवफाई तो मजबूरियों ने की.......

#बेवफा हम ना थे,बेवफाई तो मजबूरियों ने की....... #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile