Nojoto: Largest Storytelling Platform
drdjeeelove8198
  • 35Stories
  • 119Followers
  • 410Love
    10.4LacViews

अनजान राही

मैं अकेला हूं।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

मेरी माते...सफर तो हर रोज नया होता है
फिर भी पहले दिन से बस एक प्रश्न होता है
मैं तो हर दिन नजर कहें या जासूसी करता हूं
आपकी भोजन की हर दिन बात करता हूं


ये जो रोग लगाएं बैठें हैं
खुद को खुद से दूर किए बैठे हैं
वे भी मर रहे हैं आपकी नज़रों से दूर होकर
आप भी खत्म खुद को कर रहे हैं रात दिन तकलीफ देकर

कोई इशारा, कोई संकेत नहीं दे रहा हूं
खुद को अपनों के बीच जी नहीं पा रहे हैं
ये आशियाना में कभी सपना देखें थे
अब रेगिस्तान में मृगतृष्णा बन गये है

मुझे तो आप में बुराई नजर आती है
इस दलदल में बस मर कर भी जी लेती है
कभी वक्त अपने आप पर दे
इस शरीर पर थोड़ा ध्यान और दे 
मुझे तो चाय नहीं देते हैं
और कहने पर हर दिन कुछ न कुछ भूला जातें हैं
हां एक गलती हुई है देर ही सही पर मैंने कहीं है
रात में आप पर क्या क्या बिता होगा
हर तरफ खबरों में बस दर्द ही दर्द मिलता होगा
ठीक तो हर जन होंगे बस आप को सब्र करना होगा

©अनजान राही
  #Aditya&Geet
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

मेरी माते...

कितना दूर कर दिये
देखकर और कुछ भी नहीं कह पाएं
जो हर छोटी-बड़ी बातें बताती थी
अपनी आंसू मेरे सामने खोलती थी
आज सबसे अकेली एक कोने में पड़ी है
मेरी माते अब मुझे से दूर पर है


भूल गया भला कैसे मुझे से कहेंगे
बार बार धिकार जो मुझे से मिला है
इसलिए ख़ुद को अपने से जला रहा हूं
इसलिए आज चुप चुप कर रो रहा हूं

©अनजान राही
  #MainAurMaa# माते

#MainAurMaa# माते #Poetry

0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

राधे राधे

©अनजान राही
  #janmashtami
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

उड़न छोड़ दिया हूं ..तेरे जाने के बाद
किसी से लड़ना छोड़ दिया हूं तुम्हारे जाने के बाद

©अनजान राही
  #Leave
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

आवाज़ सुनकर मुहब्बत करना सीखा था 
अब वही आवाज सुनने के लिए राहे ढुंढ रहा हूं

©अनजान राही #me
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

मेरे इस सफ़र में तू  हमराही थी कहां 
जो रूक कर इंतजार करूं 
जब जब तेरी आंखों में मैंने देखा है 
मैं था कहां जो तेरा इंतज़ार करूं

©अनजान राही
  #mainaurtum
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

मेरी माते की जय हो

©अनजान राही
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

तू जान
मैं तेरा पहचान 
खुद को बेच
तुझे बना दूं महान

©अनजान राही
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

आप सभी को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏼

©अनजान राही
0b5f62ab757bb8f419eaaca3d6da84bf

अनजान राही

आंसू , अब नहीं बहती है
बस तेरी ही यादों में सबको सामने मुस्कान रखता हूं

©अनजान राही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile