Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanay1239
  • 17Stories
  • 3Followers
  • 87Love
    526Views

Shivay

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

मेरे सामने बेवफाई का
जहरीला जाम रखा है तुमने

कितनी बेशर्मी से गैर का 
हाथ थाम रखा है तुमने
  
मुझे कर के तबाह जिंदगी 
भर के लिए मेरे सनम
           
बड़ी चालाकी से अपना नाम
वफ़ादारो मैं शुमार कर रखा है 
तुमने

©Shivay
  #Likho #poem 
#Poet #poerty 
#Alag #Shayar 
#shayeri 
#quotes #library 
#life
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

चलों कहीं निकल चलते  हैं, 
इस अंजान से सफ़र  में , 
कहीं दूर इस  झूठ की जहाँ से , 
जहाँ हम न मिले कोई भी गम, 
भी यूहीं जी ले ख़ुशी के दो चार पल, 
जहाँ बस मिल जाये सुकून के  वो पल
प्यार की उम्मीद तो बर्बाद कर गयी, 
अब ख़ुद से ही रिश्ता जोड़ ले हम , 
हमने तो ताउम्र जिया दूसरों के खातिर , 
अब ख़ुद की जिंदगी तो , खुल के जी ले हम......!! 
               ___शिवाय

©Shivay
  #Love #Poetry 
#Shayar #Shayari 
#safar #qoutes 
#Life 
#jingagi
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

अब थक  सा गया हूं, 
तुम सीने से लगाओगे क्या, 
 टूट के बिखर रहा हूँ पत्तों-सा, 
उन्हे एक दायरे में समेंटोंगे  क्या , 
खो जाता हूं अक्सर ख़ुद से , 
तुम नई राह दिखाओगे क्या , 
डर लगता है इन महफिलों, 
आ के मेरा हाथ थामोगे क्या , 
बढ़ती जा रही हैं ये उलझनें , 
तुम इनको सुलझाओ गे क्या , 
हर तरफ़ दिख रहा हैं  बंज़र , 
तुम इनमे कुछ नये कोपलें खिलाओगे क्या,  
ओझल हो गयी  हैं ये  मंज़िल , 
तुम गुरु-सा राह दिखाने आओगे क्या ......??

©Shivay
  #Missing #alone 
#qoutes #poem 
# poetry#friends
#bff #Love 
#Shayar
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

मैं रुका था वहाँ 
जहाँ मिलने का  मुकरर किया था 
खोजा था तुम्हें बहुत देर तक 
पर मैं ख़ुद में ही  खोया हुआ था......!! 

मिला होता तुमसे मैं  रुकसत में 
पर जाने  की जिद पे मै ही अड़ा था 
बिछड़ तो गया हूं तुमसे 
बिछड़ने की कोशिस  मैंने तो ही किया था.....!! 

भुला देना मेरे उन सारे उम्मीदों को 
पर मै ही तो सारे गुनाह किया था 
दे  देना थोड़ी सी जगह अपने कदमों में
हाँ......!तुम से मिल कर ही तुम्हारा अंश  बना था....!!

©Shivanay #Quote 
#poem 
#Life 
#alone 
#safar
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

वह लड़का
जो कागज़ की कस्ती में बैठकर ,खुले आसमान का सैर करता था जो.....

वह लड़का 
अब कागज़ कमाने के लिए  बाहर , एक छोट- से कमरे रहता हैं जो....

वह लड़का 
जो मां के आंचल में सुबुकता था जो....

वह लड़का 
 टूटने पर भी ,अब वह कहां  रोता हैं जो..... 

वह लड़का  
अपनों के पाने के लिए , वो अपनों को खोता हैं
लेकिन उफ्फ न करता जो.......

वह लड़का
कभी मां-बाबा का राजा बेटा हुआ करता था
अब फकीर बने फिरता हैं जो.....🙎🏼

©Shivanay #alone 
#boys 
#qoutes 
#Jindagi 
#safar 
#Dream 

#adventure
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

गठरी कुछ पलों की 
बांध रखी हैं मैंने
तंग होती जब भी राहें
खोल इसे बेपरवाह 
अंदर एक पल झांक लेता हूं.......!

गठरी धड़कनों की 
बांध रखी हैं मैंने
तंग होती हैं जब चाह
दिल को रोक बेपरवाह 
अंदर एक पल झांक लेता हूं ...........!!

©Shivanay #पागल 
#Poetry 
#Quote 
#shayari 
#OpinionandThought 
#Life 
#chains
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

मौन हूं मैं,
दुनियादारी से, 
समझदारी से,
रीति-रिवाजों से और रूढ़िवादियों से..!

मौन हूं मैं ,
अपने हक से,
मन में उलझे सवालों से..!

मौन हूं मैं, 
अपने विचारों से,
समाज के इशारों से,
दुनियां के लगाए,
 उन बंदिसो से,
हां....... मैं मौन हूं..! 🤫

©Shivanay #Life 
#Quote 
#gindgi 
#alone 

#selflove
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

कच्चे रास्तो से टूट कर , जैसे कई पगडंडी निकलती हैं 
साखों से फुटकर एक मासूम-सी , कली निकलती हैं

इस उम्र के एक पड़ाव तक , हमें कुछ समझ में नहीं आता है   
एक उम्र के पड़ाव में  फिर से , वो गलती सही निकलती है 

अगर कोई सिरी भी अपनी हाथों के लकीरों में होती तो
 तो यूहीं  किसी फरहाद के हाथों मंज़िल न निकलती 

जहां से छुप कर गुजरने थे , हमें वो कुछ पल 
वहीं से बिछड़  कर फिर , एक सदी  निकलती हैं

©Shivanay #L♥️ve ife
#pagalpa
#sukun 
#jindgi 

#Travel
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

कुछ ख़्वाबो को टुटते देखा हैं,
सारे सपनों को बिखरते देखा हैं,
कुछ को, ख़ुद से लड़ते देखा हैं,
कुछ को खुद से हारते देखा हैं
मुठ्ठी से रेत फिसलते देखा हैं,
अपनो को रंग बदलते देखा हैं,

इंसानो को गिरगिट-सा रंग बदलते देखा हैं,
अपनों को, गैरो के बांहों में जाते देखा हैं,
पा कर सबकुछ, खोते  देखा हैं,
ना पा कर सबकुछ, सबकुछ पाते देखा हैं,
ख़ुद को ख़ुद से सवरते  देखा हैं,
ख़ुद को ख़ुद से बिगड़ते देखा हैं,

द्वार पर बाबा को बिखरते देखा हैं ,
और अम्मा की  चुप्पी को भी देखा हैं,
अपनों को  अपनों से बनते देखा हैं,
दुनिया को पैसे पे मरते देखा हैं ,
इंसान को खुदा बनाते देखा हैं,
खुदा को इंसान बनते देखा हैं,

इंसान से  इंसान को क्या 
भगवान को भी रूठते  देखा हैं 
अफसोस.......ये सब कुछ हमनें देखा हैं 
पर ख़ुद को  बदलते कभी नहीं देखा हैं......!!🫣

©Shivanay #Himself #Quote 
#Life 
#Hakkikt 

#Stars
0b671e6b7d5dbf6c529a012aaf86ea9b

Shivay

जब प्यार था हमसे तो बताया क्यों नहीं तुमने
 हमदर्द थे मेरे , तो जताया क्यों नहीं तुमने

राहगुजर  थे मेरे, तो हमे समझाया क्यों नहीं तुमने
हम नवां थे मेरे,तो हाथ बढ़ाया क्यों नहीं तुमने

मैं गलत था, तो हम पे इल्जाम लगाया क्यों नहीं तुमने
 मेरे दोस्त थे, तो गैरों-सा हर राज छुपाया क्यों तुमने

कहते थे , की साथ चलोगे हरदम
तो इस बात का विश्वास दिलाया क्यों नहीं तुमने

मैं नादान था , गलतीयां करता रहता
पर अपनी हरएक गलती को छुपाया क्यों तुमने 

जब तुम पाक थे, तो सारेआम
 हमे बदनाम किया ही क्यों तुमने

आज कहते हो , को तुम मेरे सबकुछ  हो 
तो अपनाकर , हमे मुंह लगाया क्यों नहीं तुमने

माना चालबाज थे तुम तो 
हमें दगाबाज बनाया क्यों तुमने

चलो छोड़ो...... ये बताओ जिस खुदगर्ज  को चाहा 
उस को बेझिझक अपना तो लिया न तुमने

मेरा क्या , न आज कुछ  , न कल कुछ  होगा
गर्दिश का बादल था  आवारा बना दिया तुमने.......!!

©Shivanay #quarantine 
#brockenheart 

#alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile