Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3728183183
  • 16Stories
  • 41Followers
  • 94Love
    109Views

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

जो प्राप्त है वही पर्याप्त है ****************************** my con. 9686485716

https://writerlokesh.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

#prinshulokesh #gajal
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

*______गजल______*
पुराने आशियाने का गम भुलाने का मन करता है।
इश्क़ में शीटी नहीं सरगम बजाने का मन करता है।

अब तक तू केवल इन हाथों मे गुलाब देखा है
अब तेरी आंखों को बम दिखाने का मन करता है।

पटाखें बहुत बजाए यारो बचपन कि दिवली में
अबकी दिवाली में बम बजाने का मन करता है।

जो सरगम कि गम कि बात करते है ना लोग
अब उन्हें भी कुछ दम दिखाने का मन करता है।

जिन्हें मेरी जिंदगी में बहुत ही सीधापन दिखा
उन्हें भी जिंदगी का ख़म दिखाने का मन करता है।
*_प्रिन्शु लोकेश* #gajal
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

#prinshulokesh
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

#prinshu
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

#prinshulokesh
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

Mumbai Rains *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्याले हैं।
रवि,शशि दोनों दिखते छिपते 
सब पी कर मतवाले हैं।

सभी देव पीकर लड़खाते 
देखो कैसी गर्जन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

अंबर में ज्यों लुढ़का प्याला
तरु पतिका से मदिरा टपके।
वर्षों से आश लगाऐ बैठा
प्यासा चातक रस को झपके।

रवि के ताप से तपती वसुधा
हिमरस पाते प्रमुदित हो गई।
तिमिर गेह में पडीं जो बीजें
मधुरस पाते हर्षित हो गई।

पी कर खड़े हुए नवतरु
नशे में डाली चरमर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

हुआ आगमन निज प्रियतम का
एक बूंद अधरों में पड़ गई।
कौन प्रियतमा किसकी प्रियतम
नशे में जाने क्या-क्या कह गई।

नशे में नैन हुए अंगूरी
काम में वो तो शंकर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

रूप अप्सरा चली गई फिर
पूर्ण रूप से गलगल हो कर।
वसुधा का आंचल फिर देखा
दादुर बोले गदगद हो कर।

किसी का प्याला चटका नभ पर
देखो कैसी लपकन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

इन मेघों में न जाने
कितना मदिरा भरा हुआ है।
हिमशिखरों से हिम भी लाते
जो मदिरा में पड़ा हुआ है।

देहगुहा में भर लो रसना
अबकी अद्भुत वर्षण हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

निशा निशा में पीती ही थी
आज उषा में आई है।
तिमिर उषा में मानों ऐसे
निशा निशा ही छाई है।

निशा उषा सब साथ मे पीते
जाने कैसे दर्शन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।
*_प्रिन्शु लोकेश* *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्याले हैं।
रवि,शशि दोनों दिखते छिपते 
सब पी कर मतवाले हैं।

*_______कविता______* *देखो सखी मधुवर्षण हो रही।* *(प्रिन्शु लोकेश)* अंबर में मेघों को देखो लिए हाथ में प्याले हैं। रवि,शशि दोनों दिखते छिपते सब पी कर मतवाले हैं।

0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

 #थूक
#प्रिन्शु #NojotoPhoto
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

~**********************************~
नफरत इतनी है की तेरा नाम भी ना लू मैं।

और मोहब्बत इतनी है, रहे दर्द मे तू रोऊ मै।।
                 _प्रिन्शु लोकेश #NojotoQuote

0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

 #coolsong
#प्रिन्शु_लोकेश_तिवारी #NojotoPhoto
0b81a08499e208c40d78ae4a66ff25bd

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

 #प्रिन्शु_लोकेश_तिवारी #दिलजला
Navneet Sarada Gautam Kumar Sangeeta Meera Rani Sandhya Jhummi #NojotoPhoto

#प्रिन्शु_लोकेश_तिवारी #दिलजला Navneet Sarada Gautam Kumar Sangeeta Meera Rani Sandhya Jhummi Photo #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile