Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindnamdev6329
  • 12Stories
  • 42Followers
  • 59Love
    0Views

Arvind Namdev

कल भी अकेला था मैं आज भी अकेला हूँ,। मो. 8871588314

  • Popular
  • Latest
  • Video
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

कृष्ण अर्थात
कर्म योगी

©Arvind Namdev #

#DearKanha
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

हम  कितने  कमाल  किये  बैठे   है 
परमात्मा के कई मंदिर किये बैठे है
जो  नभ  नाभि  नयन  में  है  रहता 
उसे   पत्थरो   में    किये    बैठे   है

©Arvind Namdev #सकारात्मक 

#zindagikerang
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

{1}तराशे हुए पत्थर  को  रब  समझा  जाता  हैं ।

    मेरे शहर में इंसान  को कब समझा जाता  हैं ।

    त्रास्दी  त्राहि  त्राहि  कर  रही  है  चारो  ओर,

    एकांत के ध्यान को  अब  समझा  जाता  है ।

{2}माला  टूट  कर  बिखर  गई  तन्हा  रह  गई  डोर ।

    आहह   कार    मोती   करे    जैसे   आदम-खोर।

   मोति  कहे  आज़ाद  हम  हो  गई  अपनी   भोर ।

   किन्तु  उलझी  डोर  ने  किया  नहीं  कोई  शोर ।।

©Arvind Namdev #colours
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

तराशे हुए पत्थर  को  रब  समझा  जाता  हैं ।

मेरे शहर में इंसान  को कब समझा जाता  हैं ।

त्रास्दी  त्राहि  त्राहि  कर  रही  है  चारो  ओर,

एकांत के ध्यान को  अब  समझा  जाता  है ।

©Arvind Namdev
  #covid19 

#Buddha_purnima
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

उसको पा सकूँ इतना  हैसियत  में  लिख  देना ।
दिल-ओ-जा से चाह ये खासियत में लिख देना ।
वो   मीले   न    मिले    ये   नसीब   रहा   मगर
उसकी मोहब्बत  मेरी  वसीयत  में  लिख  देना ।
@_अरविंद नामदेव

©Arvind Namdev #love❤
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

मै  कितनी  रात  रोया  हूँ  गिनाया  भी  नहीं  हमने,।

छुपाया   भी  नही  हमने  दिखाया  भी  नहीं  हमने,।

मेरा अपराध  यह  है  बस  कि  झूठे  प्रेम  का  पर्दा

उठाया   भी   नहीं  हमने  गिराया  भी  नहीं  हमने, ।

@_अरविंद नामदेव
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

आँगन में तुलसी, घर में गीता, रामायण होना चाहिए।
गाय, गंगा, गायत्री  रक्षा  हित  पारायण  होना चाहिए।
एक  हाथ  में  शास्त्र  लिए  एक  हाथ  में शस्त्र लिए 
हर बैठी नारायणी हो हर बैठा नारायण होना चाहिए। #
0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

तराशे हुए पत्थर को यह रब समझा जाता हैं ।
मेरे शहर में इंसानो को कब समझा जाता  हैं ।
भूख प्यास लाचारी बेबसी बाहर नहीं होती,
मन्दिर   में   यह   सब    समझा    जाता   हैं ।

@_अरविंद # शायरी

# शायरी

0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

विश्वास रगो में है  तो  फिर  काम  बनेगा ।
बाद पहली ईट के ही  बड़ा  धाम  बनेगा ।
ईश्वर से पहले जिसने  पूजा  माँ बाप को,
दुनिया के कौन कौन में फिर नाम बनेगा ।

@_अरविंद नामदेव #शायरी

शायरी

0c076aba5865cf970f0819a76c53782b

Arvind Namdev

आँचल की छाव में तो कोई ग़म ही नहीं था ।
मगर दुप्पटे की छाव में  ये कम भी नहीं था ।

@_अरविंद नामदेव #शायरी

शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile