Nojoto: Largest Storytelling Platform
madhvendrapratap7065
  • 234Stories
  • 7Followers
  • 0Love
    159Views

Madhvendra Pratap Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

इक रोज किनारे पर मिलना फिर 
सारे वादे तोड़ेंगे
बस रस्म रहेगी साथ चलें
फिर दरिया बीच बना लेंगे
उस पार से तुम इस पार से मैं
फिर से हम हो जाएंगे
बस साथ चलेंगे रस्म रहेगी
ख्वाब सभी मर जायेंगे।

दुनिया दस्तूर भी हैं
लोगों का कहना काम भी है
दुनियादारी के झमेले हो
भी हम वैसे निभाएंगे
एक दायरा होना चाहिए
बतौर दरिया हमारे बीच
हम सवालों के जबाब में वो बनाएंगे
बस ख्वाब सभी मर जायेंगे।

#माधवेन्द्र_फैजाबादी— % &
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

यूँ हवा में उड़ाई है हमने कई मोहलतें
सजाए अफ्ता बस यूं ही  तो नहीं  हैं।

समंदर को भी पता है कि प्यास क्या है
हर बूंद की कीमत बस यूं ही तो नहीं है।

कोई साहिल ये सोच के बैठा है वो सब है
दरिया को ये पता है कि बहना तो हई है।

लिहाज का मतलब वजूद मिटा देना नहीं है
ये समझ की वो सब है कोई कतरा तो नहीं है।

#माधवेन्द्र_फैजाबादी #कुछ_अनकही_बातें #रातें #आवारगी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

इश्क का क्या है वो तो हमेशा लुटता रहा सरेआम यहां
आज़ाद तो अय्याशियां थी जिसने तख्तो ताज लूट लिये

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

देखकर पैबंद दिल पर इश्क़ ये कहने लगा
कितना रफू करोगे तुम अब लहू बहने लगा।

छोड़ दे दिल से सियासत इश्क़ बस में है नहीं
दर्द दिल का अब तेरे आंखों में भी दिखने लगा।

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

वो नजर थी या कोई तीखी सी शमशीर थी
जिस तरफ भी चल गई बस कलेजा चीर थी 

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

यूँ फुरसत में कभी मिलना तुमसे कुछ बात करनी है, 
बड़ा मलाल है इस दिल में ये खिड़की साफ करनी है।

भले से टूट जाओ खुद यहां खोकर तुम अपने को,
मगर हर जीत से पहले की गलती माफ करनी है।

कभी किसी ने लहजा बदल लिया कभी लिहाज़ नहीं रहा,
जो घुट के मर जाती है गुफ्तगू उसे क़ैदे-अल्फ़ाज़ करनी है।

देखो  हमेशा चुप ही रहना  है  यहां दिलगीर के आगे,
जब तक दम न निकले तब तक बातें बर्दाश्त करनी है।

अगर तुम से नहीं होता तो मत पालो कोई हसरत
यहाँ तो बस इन्तज़ारों में सुबह से शाम करनी है।

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

मैं से हम तक आने में
खुद से खुद तक जाने में,
देखो कितने साल लगे
ये खुद को समझाने में।

खोया कितना कुछ पाकर
कोई जो गया नहीं जाकर,
जो रहा अब चुभन बना
थे बरस लगे दफनाने में।

जो शामें थी तुम संग विदा हुई
फिर  रंज था तुम को आने में
और कुछ तो खोया था पाकर
जिसे जनम लगे थे पाने में।

था यकीं मुझे इस बात पे भी
तेरे बिखरे जज्बात पे भी
मुड़कर न देखेगा मुझको
पर जरा देर लगेगी जाने में।

चल चलते हैं अब राह बदल
और वादा वही न मिलने का
आंखों का क्या है छलकेंगी
उन्हें न वक्त लगे भर आने में।

तकलीफ जरा तो होगी ही
खुद को तन्हा बतलाने में।


#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

थामों जब हाथ तो जरा जोर से दबा देना,
 देखना है कितना दम बचा है अब रिश्तों में।

अब आवारा जो हैं हम और न काबिले बर्दाश्त भी
तो जिंदगी का अलग वसूल है दर्द सहेंगे किस्तों में।

कभी देरीना रास्तों से गुजर जाएंगे तेरी महक छूकर
और ढूंढ लेंगे हम अपना खुदा उसके फ़रिश्तों में।

#माधवेंद्र_फैज़ाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

कभी जब इश्क़ का कस खीचों तो पता है जिंदगी धुंआ हो जाती है।
और सुलगते हुए लम्हें राख होने को आमादा हो उठते हैं ।

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
0c4d3cf6006f54be769338750a88d66b

Madhvendra Pratap Singh

इश्क़ भी करना है तुम्हें नफरत भी करनी है 
तय कर लो बस जो भी करो बेहिसाब करो

#माधवेन्द्र_फैजाबादी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile